PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • हाल ही में किस देश ने ड्रोन पर नए नियम जारी किये हैं?– अमेरिका
  • फाइव आईज’ खुफिया नेटवर्क के छठे सदस्य के रूप में कौन सा देश शामिल होने जा रहा है? – जापान
  • मिशन SAGAR-III के एक भाग के रूप में, भारतीय नौसेना का जहाज़ आईएनएस किल्टन किस देश में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पहुंचा? – कंबोडिया
  • ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ योजना किस केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय द्वारा लागू की जा रही है? – संस्कृति मंत्रालय
  • भारत का पहला परागणकर्ता पार्क (Pollinator Park) किस राज्य में स्थापित किया गया है?– उत्तराखंड
  • एस्टोनिया, जो हाल ही में खबरों में था, किस महाद्वीप में स्थित देश है?– यूरोप
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की किस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दी है? – आकाश
  • हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने दो सन-एक्सप्लोरेशन हेलियोफिजिक्स मिशन को मंजूरी दी है? – अमेरिका
  • किस प्रकार के इथेनॉल को गुड़, गन्ना, चुकंदर, सोरगम और खाद्य तेल के बीज से बनाया जाता है?– 1G इथेनॉल
  • विदेश मंत्रालय ने भारतीय डायस्पोरा से जुड़ने के लिए कौन सा एप्लीकेशन लॉन्च किया है?– ग्लोबल प्रवासी रिश्ता

Leave a Reply