अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students’ Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 नवंबर
हाल ही में जिस राज्य सरकार ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र रखने वाले सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है- छत्तीसगढ़
सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री यह थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया- संचमान लिम्बू
जिस राज्य सरकार ने शादियों में 200 लोगों की मौजूदगी की अनुमति वापस लेने का निर्णय लिया है और अब सिर्फ 50 लोगों की इजाज़त होगी- दिल्ली सरकार
जिस राज्य में जनजातीय कल्या़ण विभाग का नाम परिवर्तित करके जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है- मध्य प्रदेश
चुनाव आयोग ने हाल ही में जिस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है- सोनू सूद
हाल ही में जिस मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड सातवीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है- नीतीश कुमार
स्पेसएक्स ने नासा के लिए पहली पूर्ण व्यावसायिक उड़ान से जितने अंतरिक्ष यात्रयों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेज दिया है- चार
हाल ही में जिस खिलाड़ी ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है- डस्टिन जॉनसन
ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक पर अनजाने में डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण जितने साल के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है- दो साल
राष्ट्रीय पत्र (press) दिवस – 16 नवंबर
विश्व पूर्व-परिपक्वता (Pre-maturity) दिवस – 17 नवंबर
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस – 17 नवंबर
इस बैंक ने साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें रोकने के लिए “मुँह बंद रखो” अभियान का आरंभ किया – HDFC बैंक
16 नवंबर 2020 को आयोजित किए गए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कार्यकारी मंडल के 147 वें सत्र की अध्यक्षता करने वाले व्यक्ति – डॉ हर्ष वर्धन (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत)
मिस्र और सूडान की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, जो 14 नवंबर 2020 को शुरू हुआ – ‘नाईल्स ईगल्स-1′
2020 टर्की ग्रांड प्रिक्स’ जीतने के बाद, इस मर्सिडीज F1 चालक ने माइकल शुमाकर के सात फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीतने के कीर्तिमान की बराबरी की – लुईस हैमिल्टन
इस टेनिस खिलाड़ी ने पीट संप्रास के छह बार पहले स्थान पर रहने के कीर्तिमान की बराबरी की – नोवाक जोकोविच (सर्बियाई)
बिहार में नए उप मुख्यमंत्री – तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी