21 July 2021 Prelims fact

21 July 2021 Prelims fact

  • मंकी बी वायरस से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है- चीन
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-10 प्रतिशत
  • भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने देश में ऑटो ईंधन की बिक्री के लिए कितने कंपनियों को मंज़ूरी दी है- सात
  • ‘मून लैंडिंग डे’ किस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई
  •  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) देश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र को किस जगह लगाएगी- मथुरा
  • आईसीसी रैंकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँच गयीं हैं- मिताली राज
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना गया- बान की मून
  •  हाल ही में किस देश ने हज में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए पुरुष अभिभावक की आवश्यकता को हटा दिया है- सऊदी अरब
  • हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग (DAHD) द्वारा स्थापित DIA का अर्थ क्या है? – Dairy Investment Accelerator
  • भारतीय विरासत संस्थान को किस शहर में स्थापित किया जायेगा?– नोएडा

Leave a Reply