Prelims Facts

Prelims Facts

  • वह देश जिसके अग्रणी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से IIT गुवाहाटी के साथ एक जल केंद्र शुरू किया- ऑस्ट्रेलिया
  • किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने एक खाद्य गठबंधन शुरू किया है- एफएओ
  •  ‘मुंबई इंडियंस’ ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है-5
  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 के टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को कितने करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की-900 करोड़ रुपये
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने कितने राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है- छह
  •  वर्ष 2021 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान संशोधित करके कितना कर दिया है-8.6 प्रतिशत
  • किस राज्य ने ‘सरना संहिता’ पर एक प्रस्ताव पारित किया है- झारखंड
  • केंद्र ने ‘कोविड सुरक्षा मिशन’ के लिए कितनी राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है-900 करोड़ रु
  •  केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों से फलों और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए कितना अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है-50 प्रतिशत
  • किस मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय डेटाबेस के निर्माण की स्वीकृति दी है?- वित्त मंत्रालय

Leave a Reply