किस लोकसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने घर पर किसी सदस्य को कोविड -19 वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है – गौतम गंभीर
रिलायंस लिमिटेड (आरआईएल) ने 5 नवंबर, 2020 को यह घोषणा की है कि, सार्वजनिक निवेश कोष (PIF) रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) में इतनी राशि का निवेश करेगा – 9,555 करोड़ रुपये
बांग्लादेश ने 3 करोड़ COVID 19 वैक्सीन खुराक के लिए किस भारतीय संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)
किसे वर्ष 2020-2023 के लिए IPU – इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया है – पुर्तगाल के सांसद ड्यूआर्टे पचेको
फेसबुक ने बिना किसी पूर्व सूचना के अपने मंच से किसे फेडरेशन का आधिकारिक पेज डिलीट कर दिया है – इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF)
अर्थ ऑब्जरवेशन सॅटॅलाइट EOS-01 मिशन की शुरूआत के लिए उलटी गिनती 06 नवंबर, 2020 को भारत के जिस स्पेस सेंटर से शुरू हुई – श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर
EOS-01 उपग्रह को किस तारीख़ को नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों के साथ लॉन्च वाहन PSLV-C49 में लॉन्च किया गया – 7 नवंबर 2020
अभी हाल ही में जो पहली महिला, अश्वेत और एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनी गई महिला उम्मीदवार हैं – कमला हैरिस
अभी हाल ही में केरल के बाद किस भारतीय राज्य ने CBI को राज्य सरकारों द्वारा दी गई सामान्य सहमति वापस ली है – झारखंड
हाल ही में जिस राज्य में भारत के सबसे लंबे ‘सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंशन ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया- उत्तराखंड
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) जिस दिन मनाया जाता है– 9 नवंबर
हाल ही में किस देश ने एच1एन2 वायरस (H1N2 Virus) से संक्रमित मानव के पहले मामले की सूचना दी जो स्वाइन फ्लू का एक दुर्लभ लक्षण है- कनाडा
किस राज्य ने मछुआरों की बेहतर आजीविका के लिए ‘परिर्वतनम’ योजना शुरू की है- केरल
हाल ही में किस टीम ने महिला टी-20 चैलेंज 2020 का खिताब पहली बार जीत लिया है- .ट्रेलब्लेजर्स
दिल्ली एवं दिल्ली क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का कोषाध्यक्ष जिसे चुना गया है- शशि खन्ना
हाल ही में भारत ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद की सूची से जिस देश को हटाने का स्वागत किया है- सूडान
विश्व विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 10 नवंबर