जिस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश
किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ग्रामीण विकास के लिए सीएसआईआर-टेक्नोलॉजीज’ लॉन्च किया? – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर जिसे नियुक्त किया गया- आमिर खान
हाल ही में पुणे स्थित ‘सीरम इंस्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने COVID-19 वैक्सीन के उत्पादन को 100 मिलियन खुराक से बढ़ाकर जितने मिलियन खुराक करने की घोषणा की है-200 मिलियन
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-02 अक्टूबर
कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- देवयानी उत्तम खोबरागड़े
फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जिस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई- केरल
जिस देश ने ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है- चीन
जिस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा- म्यांमार
भारत जिस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा- मालदीव
बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में जिसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली