Prelims Facts

Prelims Facts

  • DRDO दवारा हाल ही में किस राज्य में पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया गया है – आन्ध्र प्रदेश
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान से स्वच्छता ही सेवा-2019 नामक पहल का शुभारंभ किया है – मथुरा
  • वह खिलाड़ी जिसे गृह मंत्रालय द्वारा पद्म विभूषण के लिए नामांकित किया गया है – मैरी कॉम
  • वह संगीत निर्देशक जिसे महाराष्ट्र सरकार के ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ के लिए चुना गया है – ऊषा खन्ना
  • किस सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म ने आत्महत्या को रोकने के लिए ‘ThereIsHelp’ नाम से एक सर्च प्रॉम्प्ट शुरू किया है? –  ट्विटर
  • किस भारतीय बैंक ने ‘iStartup 2.0’ नाम के स्टार्ट-अप के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है?– आईसीआईसीआई बैंक
  • किस देश द्वारा ओमान सागर में ‘ज़ोल्फ़ाग्र -99’ नाम का एक नौसैनिक अभ्यास किया जा रहा है? –ईरान
  • एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया-21 की मेजबानी किस भारतीय शहर द्वारा की जायेगी – बंगलुरु

Leave a Reply