Prelims Facts

Prelims Facts

  • हाल ही में एयर एडवेंचर श्रेणी में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार किसने जीता ( 2019) – विग कमांडर गजानंद यादव ।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश का सबसे स्वच्छ राज्य किसे घोषित किया गया –  छत्तीसगढ़ ।
  • किस राज्य की सरकार ने 2023 तक 100% घरों में जल का कनेक्शन (टैप वाटर) प्रदान करने की घोषणा की – अरुणाचल प्रदेश ।
  • केरल सरकार ने जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिए कौन सा कार्यक्रम चलाया है – नमथ वसई कार्यक्रम ।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के जल संकट को हल करने के लिए किस देश के साथ सहयोग की योजना पर हस्ताक्षर किए – इजरायल ।

Leave a Reply