● ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक- नैना कुमानन
• ओलंपिक- इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी- 1894
• अध्यक्ष- थामस बाग
• 2020-21 का शुभंकर- मिराईटोवा और सोमाइटी
● हाल ही में फीफा ने किस फुटबॉल फेडरेशन का निलंबन किया- पाकिस्तान
• फीफा- स्थापना- 1904
• मुख्यालय- ज़्यूरिख़ (स्वीटजरलैंड)
• अध्यक्ष- गियानी इनफैटिनो
• 2023- फीफा महिला विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया+न्यूजीलैंड
• 2022- फीफा पुरुष विश्वकप- कतर
• 2026- फीफा पुरुष विश्वकप- यूएसए+मैक्सिको+कनाडा
● सिडबी का नया CMD- एस रमण
• स्थापना- 2 अप्रैल 1990
• मुख्यालय- लखनऊ (u.p.)
● मधु क्रांति पोर्टल का प्रारंभ- नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा
• राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड की पहल है।
● 104 फीट ऊंचे फ्लैग मास्ट का उदघाटन- गंगटोक (सिक्किम)
● अनामाया- पीरामल फाउंडेशन और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्पित आदिवासी स्वास्थ्य सहयोग ।