PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • ‘डस्टलिक’ (Dustlik) भारत और किस देश के बीच एक सैन्य अभ्यास है? – उज्बेकिस्तान
  • भारत की आजादी के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में गठित समिति के प्रमुख कौन है। – प्रधानमंत्री
  • किस यूरोपीय देश ने सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे ढकने पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मतदान किया है?– स्विट्जरलैंड
  • हबल टेलीस्कोप के उत्तराधिकारी के रूप में NASA, ESA और CSA द्वारा किस टेलिस्कोप का निर्माण किया जा रहा है । – जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप
  • हाल ही में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ओलिवियर डसॉल्ट किस देश के राजनीतिज्ञ और अरबपति थे?- फ्रांस
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 की थीम क्या है?– Women in leadership: Achieving an equal future in a COVID-19 world.
  • हाल ही में खबर में रहा सिंगोरगढ़ किला किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?– मध्य प्रदेश
  • भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कुलिश और आईएनएस सुमेधा ने पहली बार किस देश के बंदरगाह का दौरा किय – बांग्लादेश
  • BWF स्विस ओपन सुपर 300 में किस बैडमिंटन स्टार ने स्वर्ण पदक जीता? – कैरोलिना मारिन
  • किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने भारत में ‘Women Will’ वेब प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है? – गूगल

Leave a Reply