PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • भारत सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर जिस देश को दो हजार मीट्रिक टन चावल उपलब्ध करवाए हैं- सीरिया 
  • भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 13 फरवरी 
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने पारिवारिक पेंशन में दूरगामी सुधार के तहत ऊपरी सीमा को 45 हजार से बढ़ाकर जितनी कर दी है- 1.25 लाख प्रतिमाह 
  • इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- मारियो द्रागी 
  • विश्व रेडियो दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 13 फरवरी 
  • जिस देश की टीम टी20 क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है- पाकिस्तान 
  • वह देश जिसकी धाविका Beatrice Chepkoech ने 5 किमी रोड रेस को 14 मिनट 43 सेकेंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है- केन्या 
  • अमेरिकी सरकार ने हाल ही में जिसे ब्यूरो ऑफ कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन (सीएफपीबी) का निदेशक बनाकर सीनेट भेज दिया है- रोहित चोपड़ा

Leave a Reply