हाल ही में किसे वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है – जीएस बेदी
ब्रांड मूल्यांकन के बारे में बताने वाली कंपनी ‘ डफ ऐंड फेल्प्स ‘ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में किसको भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है – विराट कोहली
हाल ही में किस प्रसिद्ध इतिहासकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है – द्विजेंद्र नारायण झा
किस मंत्रालय ने हाल ही में गोवर्द्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की है – जल शक्ति मंत्रालय
आरबीआई ने 05 फरवरी 2021 को मौद्रिक नीति समिति ( एमपीसी ) की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है – चार प्रतिशत
अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि – न्यू स्टार्ट कितने साल के लिए बढ़ा दी है – पांच साल
हाल ही में किस देश ने परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया – पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस ( International Human Fraternity Day ) निम्न में किस दिन मनाया जाता है – 4 फरवरी