PRELIMS FACTS

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के जिस दिग्गज बल्लेबाज को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है- कुमार संगकारा
  • जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है– मध्य प्रदेश
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए जितने बच्चों को चयनित किया गया है-32
  • भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 जनवरी
  • जिसने हाल ही में एक राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल- “श्रमशक्ति” को लांच किया है- अर्जुन मुंडा
  • जिस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया- उत्तर प्रदेश
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने हाल ही में स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty) संधि को जितने साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है- पांच साल
  • वह देश जिसने यूएई की मंजूरी के बाद अबुधाबी में अपना दूतावास खोल दिया है- इजराइल
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस पूर्व न्यायाधीश को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है- पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई
  • 2,750 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह पर मार सकने वाली पाकिस्तान की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल – ‘शाहीन-3’
  • भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल का एक संयुक्त सैन्य अभ्यास, जो अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जाएगा – ‘एक्सर्साइज़ कवच
  • ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020’ में उत्तर पूर्व और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान – हिमाचल प्रदेश
  • नीति आयोग के ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020’ में बड़े राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान – कर्नाटक
  • ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020’ में केंद्र शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान – दिल्ली
  • ____ इन राज्यों ने 21 जनवरी 2021 को उनका राज्य दिवस मनाया – मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा
  • इस राज्य पुलिस ने वर्ष 2020 में मामलों या शिकायतों की स्थिति जानने के लिए राज्य भर में “नो युवर केस” (KYC) योजना का आरंभ किया – हरियाणा पुलिस

Leave a Reply