Prelims Facts

Prelims Facts

  • किस भारतीय दूरसंचार कंपनी ने दुनिया के पहले उपग्रह-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क की शुरुआत की है?– बीएसएनएल
  • नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और cGanga द्वारा आयोजित राष्ट्रीय-स्तरीय शिखर सम्मेलन का नाम क्या है?– India Water Impact Summit
  • कोलीवर पुल, जो हाल ही में ख़बरों था, का उद्घाटन भारत के किस राज्य में किया गया है? – बिहार
  • कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ABTO अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करता है? – पर्यटन मंत्रालय
  • हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भारत के किस अभियान की सराहना की गई है? – फिटनेस का डोज़ आधा घंटा रोज़
  • गूगल इंडिया के अनुसार, इस वर्ष गूगल पर सबसे अधिक खोजे गये व्यक्ति कौन थे?– जो बाईडेन
  • किस राज्य ने हाथियों में ‘एंथ्रेक्स’ के मामले दर्ज करने के बाद एक नया टीकाकरण अभियान शुरू किया है?– असम
  • ‘रिकवर बेटर – स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स’ की थीम के साथ 10 दिसंबर को कौन सा विशेष दिवस मनाया गया?– मानवाधिकार दिवस
  • नासा के मून-लैंडिंग मिशन का नाम क्या है, जिसके लिए उसने पहली महिला अन्तरिक्षयात्रियों का चयन किया है?– आर्टेमिस
  • किस देश ने भारतीय ब्लैक टाइगर श्रिम्प के लिए आयात निरीक्षण की छूट दी है? – जापान

Leave a Reply