PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत किस स्थान पर है-10वें स्थान पर
  • केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए कितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है- एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
  •  हाल ही में देश भर में कितने राज्यों ने वन नेशन वन कार्ड सुधार योजनाओं को पूरा कर लिया है-9
  • केंद्र सरकार की भागीदारी गारंटी प्रणाली (PGS) के तहत संपूर्ण किस केंद्रशासित प्रदेश को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है-लक्षद्वीप
  •  ओडिशा में पर्यटन विभाग ने कितने स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको-रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया- पांच
  •  हाल ही में भारतीय टीम के किस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है- पार्थिव पटेल
  • हाल ही में इटली के किस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पाओलो रोजी
  •  अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) किस दिन मनाया जाता है-10 दिसंबर
  • चीन ने विश्वभर के विभिन्न देशों के कितने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-105
  •  हाल ही में किस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है- कुवैत

Leave a Reply