Current affairs 14 July 2020

Current affairs 14 July 2020

Print PDF

       चुनाव आयोग तथा उसकी चुनाव स्थगन संबंधित शक्तियां

  चर्चा में क्यों – कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव की संभावित तिथियां भी निकट आ रही हैं परंतु कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए अनेंक राजनीतिक दल महामारी के बाद चुनाव आयोजन की मांग कर रहे हैं।इस संबंध में निर्वाचन आयोग की चुनाव निलंबन संबंधी शक्ति का परीक्षण अपरिहार्य हो जाता है।

   चुनाव आयोग तथा चुनाव निलंबन की उसकी शक्तियां – 

  • लोकसभा/विधानसभा के 5 वर्ष की कार्यकाल समाप्ति के 6 महीने के भीतर चुनाव आयोजित किया जाना चाहिए।
  • चुनाव की तारीख इस तरह निर्धारित की जाए कि जब निवर्तमान सदन का विघटन हो तो लोकसभा/विधानसभा मौजूद हो।
  • बिहार के संबंध में यह तिथि 29 नवंबर से पूर्व होनी चाहिए।
  • विधायकों के विघटन की स्थिति में चुनाव आयोग को यह अधिकार है कि विघटन के 6 माह के भीतर चुनाव संपन्न करा दिया जाए।
  • एक बार चुनाव की घोषणा के पश्चात तय कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव संपन्न किए जाने चाहिए। ( अपवाद – जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार टाला जा सकता है।)
  • उदाहरण – 1991 ईस्वी में राजीव गांधी की हत्या के कारण तमिलनाडु के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।इसी प्रकार वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते 18 राज्य सभा सीट पर चुनाव स्थगित हो चुका है

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID)

  • हाल ही में नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के साथ FIR तथा चोरी के वाहनों से संबंधित केंद्रीकृत ऑनलाइन डेटाबेस का उपयोग करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड क्या है?

  • NATGRID का आधार वर्ष 2009 में तैयार किया गया था। इसका उद्देश्य सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के लिए एक सुरक्षित मंच पर आव्रजन संबंधी प्रविष्टियों अर्थात प्रवासियों के आने व जाने संबंधित सूचनाओं, किसी संदिग्ध का टेलीफोन विवरण तथा बैंकिंग संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु ‘वन स्टॉप केंद्र’ का निर्माण करना था।

आवश्यकता क्यों?

1- आतंकवादी गतिविधि रोकने में सहायक

2- एक सशक्त कानूनी संरचना का निर्माण करना

3- संदिग्धों की पहचान करना

4- राष्ट्रीय एकता, अखंडता व व्यक्ति की गरिमा को सुनिश्चित करना

5- अनुशासित समाज के निर्माण में सहायक ।

आलोचना-

1- निजता के आधार पर

2- किसी राज्य पुलिस बल को NATGRID का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।

नौवहन सहायता विधेयक- 2020

हाल ही में जहाजरानी मंत्रालय ने विभिन्न हित धारकों एवं आम जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए नौवहन सहायता विधेयक- 2020 का मसौदा जारी किया है।

मुख्य प्रावधान

1- नौवहन सहायता विधेयक एक प्रकार का निशान या संकेत है जो समुद्री व विमानन यात्री की सहायता करता है तथा लाइटहाउस अधिनियम- 1927 को प्रतिस्थापित करने के लिए लाया गया है।

2- प्रकाश स्तंभ, प्लाव कोहरे के संकेत एवं दिन के दीपस्तंभ प्रमुख सहायक में शामिल किए गए हैं।

निओवाइस धूमकेतु (NEOWISE-a Comet)

  • नासा द्वारा खोजा गया C/2020 F3 नामक धूमकेतु 22 जुलाई को पृथ्वी के सबसे नजदीक से गुजरेगा । C2020 F3 धूमकेतु को सबसे पहले नासा निओवाइस टेलिस्कोप से देखा गया। बाद में इसी के नाम पर धूमकेतु का यही नाम दे दिया गया।

परिक्रमण- 6800 वर्ष में अपनी कक्षा में।

    इटोलिजुमैब ( Itolizumab)

  • इटोलिजुमैब (rDNA उत्पत्ति की) एक “मोनोक्लोनल एंटीबॉडी” है।
  • इसे पहले से ही पुरानी गंभीर बिमारी “ प्लेग सोरायसिस” ( plague psoriasis) में उपयोग के लिए मंजूरी मिली हुई है।
  • अब “drug controller general of India (DCGI)” ने क्लिनिकल ट्रायल डाटा के आधार पर इस इटोलिजुमैब के प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है।

      ATL ऐप डेवलपमेंट माड्यूल

  • भारतीय मोबाइल ऐप विकास परितंत्र को पुर्नजिवित करने की दिशा में “ नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन (AIM)” ने इस मॉड्यूल को देशभर में स्कूली छात्रों के लिए लांच किया है।
  • भारतीय स्टार्टअप प्लेज्मो के सहयोग से इसे लांच किया गया है।

     उद्देश्य – AIM के प्रमुख कार्यक्रम “ अटल टिंकरिंग लैब” के तहत आने वाले समय में स्कूली छात्रों के कौशल में सुधार करना और उन्हें ऐप उपयोगकर्ता से ऐप का निर्माण करने वाला बनाना है।

  •   नोट – ATL ऐप डेवलपमेंट माड्यूल एक ऑनलाइन कोर्स है जो पूरी तरह निःशुल्क हैं।

ओफियोसोरडायसेप्स सीनेंसिस 

 ( Ophiocordyceps Sinensis)

  • इसे ‘ हिमालयन वियाग्रा’ भी कहा जाता है। यह विश्व का सबसे महंगा कुकुरमुत्ता ( fungus) है।
  • यह IUCN की संकटग्रस्त प्रजातियों की लाल सूची में आता है।
  • इस ‘कवक’ को उत्तराखंड में “ केडा जैदी”(keeda jadi) कहा जाता है।
  • आकृति – इल्ली (सूॅडी) (Caterpillar) जैसी है।
  • यह हिमालय और तिब्बत पठार के लिए स्थानिक है और चीन, भूटान, नेपाल, भारत में भी पाई जाती है।

      नोट – यह भारत में मुख्य रूप से उत्तराखंड में पिथौरागढ़ और चमोली जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में पाई जाती है।

         स्वर्णा सब -1 ( Swarna Sub -1)

  • यह “भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद” और मनीला (फिलीपींस) स्थित “ अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान” द्वारा विकसित “जल प्रतिरोधी धान की एक किस्म “ है।

    नोट –  असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसान 2009 से इसका उत्पादन कर रहे हैं।

  बांग्लादेश के लिए भारत से विशेष पार्सल ट्रेन

  • पहली बार देश की सीमा से परे बांग्लादेश के बेनापोल के लिए आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रेड्डीपालेम से सूखी मिर्च की धुलाई के लिए एक विशेष मालगाड़ी को शुरू किया गया है।
  • गुंटूर सनम मिर्ची – GI टैग ( आंध्र प्रदेश)

टाइगर आर्किड ( Tiger archid )

  • वैज्ञानिक नाम – “ग्राम्माटोफाइलम स्पेसिओसम” ( Grammatophyllum Speciosum)
  • इसके फूल बाघ की त्वचा के समान तथा काफी बड़े व चमकीले होते हैं जो 2 वर्ष में एक बार खिलते है।
  • यह अधिपादपी पौधे भारत की मूल प्रजाति नहीं है, बल्कि यह ‘दक्षिण पूर्व एशिया ‘ की स्थानिक प्रजाति है।
  • विशाल आकार के कारण “गिनीज बुक आफ रिकॉर्ड्स” में दर्ज है। (पौधे का वजन – 2 टन)

            ग्राउंड आर्किड ( ground orchid)

  • दुधवा टाइगर रिजर्व ( UP) में वन विशेषज्ञों द्वारा एक दुर्लभ ग्राउंड आर्किड प्रजाति “ यूलोफिया ओबटुसा”(eulophia Obtusa) की 118 साल बाद पुनः खोज की गई।
  • इंग्लैंड में केव हर्बेरियम (Kew Herbarium) में प्रलिखित रिकॉर्ड के अनुसार भारत में आखिरी बार 1902 में पीलीभीत में इसे देखा गया था।
  • IUCN की रेड लिस्ट में गंभीर रूप से संकटग्रस्त (CR)
  • CITES – अनुसूची – II यानी इसका व्यापार निषिद्ध है।

     अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की डिलीवरी

  • भारतीय वायुसेना द्वारा अमेरिकी बोइंग  (Boeing) कंपनी के साथ किए गए 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर के सौदे के तहत बचे पांच हेलीकॉप्टर की भी डिलीवरी हाल में ही कर दी गई ।
  • इन्हे असम के जोरहाट वायुसेना बेस पर तैनात किया गया है।

अखिल भारतीय बाघ आकलन का नया रिकॉर्ड 

  • हाल ही में 2018 के आकलन को विश्व का सबसे बड़ा कैमरा ट्रैप वन्य जीव सर्वेक्षण होने के कारण गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। इस समय कुल अनुमानित बाघों की संख्या 2967 है।
  • भारत ने इनकी संख्या दोगुनी करने के संकल्प वर्ष 2022 से पूर्व ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया ।

         ब्रिटेन में FDI का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत भारत

  • यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (DIT) द्वारा 2019 – 20 के लिए जारी आंकड़ों से प्राप्त हुई । अमेरिका (462 परियोजना  में निवेश) के बाद भारत (120 परियोजना में निवेश) दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है।

मस्जिद में परिवर्तन हुआ हागिया सोफिया संग्रहालय 

  • हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एरदोगन ने इस्तांबुल के ऐतिहासिक संग्रहालय हागिया सोफिया (Hagia Sophia) को  मस्जिद में परिवर्तन करने का आदेश पारित कर दिया ।

दिव्यांग व्यक्तियों को भी मिलेगा SC / ST उम्मीदवारों के समान लाभ

  • हाल ही में जस्टिस रोहिंटन नरीमन की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने उक्त आशय का निर्णय अनमोल भंडारी बनाम दिल्ली टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय के वाद पर वर्ष 2012 में दिल्ली सरकार द्वारा दिए निर्णय पर सुनाया है।

      SC निर्णय के मुख्य तथ्य – 

  • सीटों का द्विविभाजन हो।
  • एप्टीट्यूड टेस्ट में छूट प्रदान करना।
  • SC/ST की तरह लाभ के हकदार।
  • दिव्यांगों को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम तैयार किया जाए।

       निर्णय का प्रभाव 

  • दिव्यांग अधिकारों को मजबूती मिलेगी।
  • नौकरियों/शिक्षण संस्थानों में राह और आसान होगा।

                      Team rudra

    Abhishek Kumar Verma

    Amarpal Verma

    Krishna

    Yograj Patel 

    anil Kumar Verma

    Vivek Pandey

    Prashant Yadav

    Dr.Sant lal 

    Sujata Singh

Geography team mppg college  ratanpura mau

  • Surjit Gupta
  • Saty Prakash Gupta 
  • Shubham Singh 
  • Akhilesh Kumar

Leave a Reply