विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021
सन्दर्भ
विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी ।
प्रमुख बिन्दु
- वर्ष 2020 को विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा नर्स और मिडवाइफ का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था ।
- 2021 के लिए थीम- ” सभी के लिए एक न्यायपूर्ण , स्वस्थ दुनिया का निर्माण ”
संबंधित तथ्य
- 20 वर्षों में पहली बार , वैश्विक गरीबी के स्तर को बढ़ने और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में बाधा उत्पन्न होने की भविष्यवाणी की जा रही है ।
- एशिया प्रशांत क्षेत्र के कुछ देशों में रहने वाले 60 % लोगों के पास आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच नहीं है ।
- अनौपचारिक बस्तियों या मलिन बस्तियों में रहने वाले 1 अरब से अधिक लोगों को संक्रमण और कोरोनोवायरस के संक्रमण को रोकने में बढ़ी हुई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ।
एशिया – प्रशांत क्षेत्र पूरे विश्व में लगभग 82.5 मिलियन या 32 % अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों के लिए जिम्मेदार है ।
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज
सन्दर्भ
भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्च का निर्माण पूरा कर लिया है ।
तथ्य
- जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी के तल से इसकी ऊँचाई 359 मीटर है ।
- 1.3 किलोमीटर लंबे पुल का उद्देश्य कश्मीर घाटी से कनेक्टिविटी में सुधार करना है ।
- यह उधमपुर – श्रीनगर – बारामुला रेलवे लिंक परियोजना का एक हिस्सा है।
- रु 1,486 करोड़ के कुल खर्च के साथ निर्माण हुआ ।
- यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। पुल 1315 मीटर लंबा है ।
चिनाब रेल ब्रिज
- इसे फिनलैंड और जर्मनी की फर्मों द्वारा डिजाइन किया गया है ।
- यह कोंकण रेलवे द्वारा निष्पादित किया गया है ।
- यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा आर्च आकार का पुल है ।
- यह 266kmph तक की हवा की गति का सामना कर सकता है और इसकी उम्र 120 साल है ।
48 वें सीजेआई
चर्चा में क्यों
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सीजेआई एस ए बोबडे द्वारा की गई सिफारिश को स्वीकार कर लिया है ।
तथ्य
- न्यायमूर्ति नथालपति वेंकट रमण को भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ।
- वह 24 अप्रैल 2021 को पदभार ग्रहण करेंगे और 26 अगस्त 2022 तक पद पर रहेंगे ।
- उन्हें 2014 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था ।
- इससे पहले , वह दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे ।
भारत के मुख्य न्यायाधीश
- अनुच्छेद 124 ( 2 ) के अनुसार , भारत के राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ।
- 1993 में दूसरे न्यायाधीशों के मामले में , सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश को सीजेआई के रूप में नियुक्त किया जाएगा ।
- सीजेआई के कार्यालय के लिए नाम की सिफारिश भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले और सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों से मिलकर बने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की जाती है ।
- कार्यालय – 65 वर्ष की आयु तक
- दुर्व्यवहार या अक्षमता के आधार पर विशेष बहुमत से समर्थित संसद के प्रत्येक सदन के अभिभाषण के बाद पारित किए गए राष्ट्रपति के आदेश पर , कार्यालय से हटाया जा सकता है ।
कार्य
- सीजेआई को मास्टर ऑफ रोस्टर के रूप में जाना जाता है ।
- वह न्यायाधीशों की संख्या तय करता है जो किसी विशेष मामले की सुनवाई करेंगे ।
- वह अदालत का प्रशासनिक प्रमुख है ।
- वह अदालत के अधिकारियों की नियुक्ति करता है ।
- भारत के मुख्य न्यायाधीश का वेतन रु 2,80,000 प्रति माह है ।
- हरिलाल जे कानिया पहले सीजेआई थे और एस ए बोबडे भारत के 47 वें सीजेआई हैं ।
उइघुर’ कौन हैं?
हाल ही में, जापानी विदेश मंत्री ‘तोशिमित्सु मोतेगी’ (Toshimitsu Motegi) ने चीन के उइघुर अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की स्थिति के बारे में अपने चीनी समकक्ष से कड़ी चिंता व्यक्त की है।
उइगर
1.‘उइघुर’ अथवा ‘उइगर’, चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में निवास करने वाले अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय हैं।
2.उइगर, चीन की तुलना में तुर्की तथा अन्य मध्य एशियाई देशों से करीबी नृजातीय संबंधों का दावा करते हैं।
चीन उइगरों को क्यों निशाना बना रहा है?
शिनजियांग तकनीकी रूप से चीन का एक स्वायत्त क्षेत्र है। शिनजियांग, चीन का सबसे बड़ा क्षेत्र है तथा खनिजों से समृद्ध है इसके साथ ही इस प्रांत की सीमायें भारत, पाकिस्तान, रूस और अफगानिस्तान सहित आठ देशों के साथ मिलती है।
1.पिछले कुछ दशकों में, शिनजियांग प्रांत आर्थिक रूप से समृद्ध हुआ है, इसके साथ ही बड़ी संख्या में बहुसंख्यक ‘हान चीनी’ (Han Chinese) इस क्षेत्र में आकर बस गए तथा बेहतर नौकरियों पर कब्जा कर लिया है। हान चीनीयों ने उइगरों के लिए आजीविका तथा पहचान के लिए संकट उत्पन्न कर दिया है।
2.इन्ही कारणों से, छिटपुट हिंसा की शुरुआत हुई तथा वर्ष 2009 में शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में 200 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर हान चीनी थे। तब से कई अन्य हिंसक घटनाएं हुई हैं।
3.बीजिंग का कहना है कि उइगर समुदाय एक स्वतंत्र राज्य स्थापित करना चाहता है और, उइगरों के तुर्की तथा अन्य मध्य एशियाई देशों से सांस्कृतिक संबंधों के कारण, चीनी नेताओं को डर है कि पाकिस्तान जैसी जगहों से संचालित होने वाले उग्रवादी तत्व शिनजियांग में अलगाववादी आंदोलन को प्रोत्साहन व सहयोग दे सकते हैं।
4.इसलिए, चीन की नीति पूरे समुदाय को संदिग्ध मानने तथा उइगरों की अलग पहचान को समाप्त करने हेतु एक व्यवस्थित परियोजना के आरम्भ करने की प्रतीत होती है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु PLI योजना
● हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10900 करोड रुपए के परिव्यय के साथ केंद्रीय क्षेत्र की एक योजना, खाद्य प्रसंस्करण हेतु ‘उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना’ (PLI SFPI) को मंजूरी दी है।
PLI योजना
● घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयात बिलों में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में एक पीएलआई योजना पेश की।
● पीएलआई योजना को ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स , IT हार्डवेयर जैसे-लैपटॉप, मोबाइल फोन और दूरसंचार उपकरण, बड़े घरेलू उपकरण, रासायनिक सेल और वस्त्र इत्यादि जैसे क्षेत्रों में भी मंजूरी दी गई है।
PLI SFPI का उद्देश्य
● वैश्विक खाद्य विनिर्माण की सर्वोत्तम इकाइयों के निर्माण का समर्थन।
● वैश्विक बाजार में भारतीय ब्रांड को मजबूती प्रदान करना।
● गैर कृषि रोजगार के अवसर बढ़ाना।
● कृषि उपज का लाभकारी मूल्य और किसानों की अधिक आय सुनिश्चित करना।
● यह योजना वर्ष 2021-22 से 2026-27 तक 6 वर्ष की अवधि के लिए लागू की जाएगी।
● 33494 करोड रुपए का प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादन करने के लिए प्रसंस्करण क्षमता का विस्तार।
● वर्ष 2026 से 27 तक लगभग 2.5 लाख व्यक्तियों हेतु रोजगार का सृजन करना।
संदेह के लाभ पर आधारित दोषमुक्ति
● किसी व्यक्ति का बरी होना होना ही पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वह पूर्ण रुप से बरी किया गया है।
● केवल संदेह के लाभ के आधार पर बरी होना एक सम्मानजनक बरी होने से काफी अलग है।
किसी जघन्य अपराध के आरोप में सम्मान के साथ बरी हो एक व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से रोजगार के लिए योग्य माना जाना चाहिए।
‘सम्मान के साथ बरी’ और ‘संदेह के लाभ पर बरी’
● भारतीय कानूनों के अंतर्गत ‘सम्मान के साथ बरी’ शब्द को कहीं भी परिभाषित नहीं किया गया है यह भारतीय न्यायपालिका की देन है।
● यह न्यायालय द्वारा अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों के पूर्ण विवेचना के बाद अभियुक्त के खिलाफ लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से गलत पाए जाने की स्थिति को संदर्भित करता है ।
● जब अभियोजन पक्ष संदेश से परे उचित पर्याप्त सबूतों के माध्यम से अभियुक्त को दोषी ठहराने में असफल हो जाता है तो उस अभियुक्त को ‘संदेह का लाभ’ के आधार पर दोष मुक्त कर दिया जाता है।
E-9 पहल
● इसका प्रमुख उद्देश्य 2020 में आयोजित ‘वैश्विक शिक्षा सम्मेलन’ की तीन तीन प्राथमिकताओं
• शिक्षकों को सहयोग
• कौशल में निवेश
• डिजिटल विभाजन को कम करना
● संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली इस पहल में बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, मिश्र, भारत, इंडोनेशिया, मेक्सिको, नाइजीरिया एवं पाकिस्तान शामिल है।
● इसके माध्यम से सतत विकास लक्ष्य 4 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हासिल करने की दिशा में डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास संबंधी प्रगति में तेजी लाने का अवसर प्रदान करती है।
टीम रूद्रा
मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
योगराज पटेल (VDO)-
अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )
प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
कृष्ण कुमार (kvs -t )
अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
अश्वनी सिंह – प्रतियोगी
प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।