5 February 2021 Current affairs

मोन शुगु 

   चर्चा में क्यों?

      हाल ही में प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में हस्तनिर्मित कागज या “मोन शुगु” का जिक्र किया।

    प्रमुख बिन्दु

  •  1000 वर्ष पुरानी धरोहर मोनपा हस्तनिर्मित कागज या “मोन शुगु” की बिक्री गति पकड़ रही है।
  • मोनपा हस्तनिर्मित कागज (मोन शुगु) को ऑनलाइन बिक्री के लिए ई-पोर्टल www.khadiindia.gov.in पर उपलब्ध करवाया है।
  • कागज की लंबाई 24 इंच और चौड़ाई 16 इंच निर्धारित की गयी है।
  • कीमत 50 पैसे प्रति शीट तय की गई है।

     मोन शुगु

  • अरुणाचल प्रदेश के तवांग में उगाए जाने वाले पेड़ ‘शुगु शेंग’ की छाल से बनाया जाता है।
  • यह भारहीन होता है 
  • इसके प्राकृतिक रेशे इसमें लचीली मजबूती लाते हैं जो इसे विभिन्न कलात्मक कार्यों के लिए उपयुक्त कागज बनाता है।
  •  उपयोग  – बौद्ध धर्मग्रंथों, पांडुलिपियों को लिखने और प्रार्थना ध्वजों को बनाने में।

   लाभ 

  • पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देता है, 
  •  स्थानीय युवाओं को इस कला से पेशेवर रूप में जोड़ना है।

   खादी और ग्रामोउद्योग आयोग 

  •  वैधानिक संगठन है|
  • इसे अप्रैल 1957 में स्थापित किया गया था।
  • यह संगठन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है।

EIU के लोकतंत्र सूचकांक 2020 

   चर्चा में क्यों

  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ( EIU ) द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स 2020 के अनुसार , सिविल लिबर्टीज में गिरावट के कारण 6.61 के स्कोर के साथ भारत दो स्थान गिरकर 53 वें रैंक ( 167 देशों में से ) पर आ गया । 
  • नॉर्वे पहले स्थान पर (9.81) आइसलैंड दुसरे स्थान पर (9.37) और स्वीडन तीसरे स्थान पर रहा। 
  •  कोरोनावायरस महामारी से निपटने से भारत , एशिया और दुनिया के अन्य क्षेत्रों में 2020 में नागरिक स्वतंत्रता में और गिरावट आई है ।
  •  i . रैंकिंग 5 श्रेणियों पर आधारित हैं 

          -चुनावी प्रक्रिया और बहुलवाद

          -सरकार का कामकाज

          -राजनीतिक भागीदारी 

          -राजनीतिक संस्कृति

          -नागरिक स्वतंत्रताएं 

  •  पूर्ण लोकतंत्र – 23 देश 
  • फ्लेव्ड डेमोक्रेसी – 52 देशों  
  • हाइब्रिड शासन – 35 देश
  • सत्तावादी शासन – 57 शासन

   नोट – अमेरिका , फ्रांस , बेल्जियम और ब्राजील के साथ भारत को ‘ फ्लाड डेमोक्रेसी ‘ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।

EIU के बारे में 

  • प्रबंध निदेशक- रॉबिन ब्यू 
  • मुख्यालय- लंदन , यूनाइटेड किंगडम

फेडरल बैंक का बिशेष बचत खाता

      चर्चा में क्यों

3 फरवरी 2021 को , फेडरल बैंक लिमिटेड ने 18 वर्ष तक के बच्चों ( रेजिडेंट और नॉन रेजिडेंट इंडियंस- NRI दोनों) के लिए एक विशेष बचत खाता फेडफर्स्ट शुरू किया ।

तथ्य

  • खाता बच्चों के धन प्रबंधन के महत्व के बारे में जानने के लिए बनाया गया है । 
  • FedFirst कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड इस खाताधारक को दिया जाता है ।

      उद्देश्य 

  •  बच्चों को बचत की आदत को विकसित करने और स्वस्थ खर्च करने की आदतों को विकसित करने में सक्षम बनाना 
  •  बच्चों को वित्तीय योजना के बारे में जानने में मदद करना ।

    फेडरल बैंक लिमिटेड के बारे में 

  • संस्थापक- स्वर्गीय कुलंगरा पाउलो ( KP ) हॉर्मिस 
  • मुख्यालय- अलुवा , केरल 
  • प्रबंध निदेशक ( MD ) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) – श्री श्याम श्रीनिवासन
  • टैगलाइन- योर परफेक्ट बैंकिंग 
  • पार्टनर शामिल- 23 अप्रैल , 1931 को त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड , नेदुमपुरम , केरल के रूप में त्रावणकोर कंपनी विनियमन , 1916 के तहत ।

ऑक्सफोर्ड ने 2020 का हिंदी शब्द नामित किया

सन्दर्भ

ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेस ने वर्ष 2020 के हिंदी शब्द के रूप में ” आत्मनिर्भरता या आत्म निर्भरता ” को नामित किया है 

तथ्य

  • आत्मानिर्भर भारत अभियान की बड़ी सफलता भारत में COVID – 19 वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन है । 
  •  भाषा विशेषज्ञों के सलाहकार पैनल : कृतिका अग्रवाल , पूनम निगम सहाय और इमोगन फॉक्सेल द्वारा इस शब्द को चुना गया था । 
  • ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द वर्ष के मूड को प्रतिबिंबित करने के लिए चुना गया है।
  • सांस्कृतिक महत्व के संज्ञा के रूप में एक स्थायी क्षमता रखता है । 
  •  2017 में , आधार को दुनिया की वर्ष की पहली हिंदी शब्द के रूप में चुना गया था ।
  •  वर्ष 2019 का हिंदी शब्द ” संविधान ” और 2018 की ” नारी शक्ति या महिला सशक्तीकरण ” था ।

चौरी चौरा शताब्दी समारोह 

सन्दर्भ

     पीएम मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन गोरखपुर , यूपी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया ।

  तथ्य

  •  चौरी चौरा  घटना के 100 साल पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है । 
  • चौरी चौरा शताब्दी को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी किया गया।
  • यह 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 तक एक वर्ष के लिए आयोजित किया जाएगा । 
  • राज्य सरकार ने इस अवसर पर एक वेबसाइट भी लॉन्च की है । 
  • यूपी सीएम ने चौरी चौरा घटना को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल करने का आदेश दिया है। 
  • चौरी चौरा शताब्दी समारोह को वंदे मातरम गाकर गिनीज बुक में रिकॉर्ड करने का प्रयास किया जा रहा है ।

 भारतीय इतिहास में 

  • गोरखपुर के चौरी चौरा गाँव में 04 फरवरी 1922 को हुई हिंसा को चौरी चौरा की घटना के रूप में जाना जाता है ।
  •  चौरी चौरा की घटना के बाद , गांधी जी ने फरवरी 1922 में असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था ।

भारत में परमाणु ऊर्जा उत्पादन 

  • वर्तमान में , भारत में 6780 मेगावाट क्षमता वाले 22 परमाणु रिएक्टर चालू हैं ।
  •  इन परमाणु रिएक्टरों के अलावा , 6000 मेगावाट क्षमता के 8 परमाणु रिएक्टर निर्माणाधीन हैं ।
  • सरकार ने 2031 तक परमाणु क्षमता को 22480 मेगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है 
  •  सरकार ने 10 स्वदेशी 700 मेगावाट के दाबित भारी जल रिऐक्टर और 2 लाइट वाटर रिएक्टर ( LWRR ) के निर्माण को भी मंजूरी दी है ।
  •  वर्तमान में , भारत अपनी बिजली का 2 प्रतिशत से कम उत्पादन परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से करता है । 
  • भारत अगले पांच वर्षों में परमाणु क्षमता में 5,300 मेगावाट की वृद्धि करेगा । 

   भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड ( NPCIL ) 

  • यह एक भारतीय सार्वजनिक उपक्रम है ।
  •  यह बिजली के लिए परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए जिम्मेदार है ।
  •  यह परमाणु ऊर्जा विभाग ( DAE ) के तहत काम करता है ।

 टीम रूद्रा – मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

  • अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 
  • डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 
  • अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 
  • योगराज पटेल (VDO)- 
  • अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)
  • प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 
  • कृष्ण कुमार (kvs -t ) 
  • अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
  •  मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
  • प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply