4&5 March 2021 Current affairs

चाबहार दिवस 

    सन्दर्भ

  भारत द्वारा आज मैरीटाइम भारत सम्मेलन -2021 के अवसर पर चाबहार दिवस वर्चुअली मनाया जाएगा ।

   तथ्य

  •  इस आयोजन में अफगानिस्तान , आर्मेनिया , ईरान , कजाकिस्तान , रूस और उज्बेकिस्तान के मंत्री भाग लेंगे । 
  • मंत्री स्तरीय उद्घाटन सत्र को विदेश मंत्री एस जयशंकर संबोधित करेंगे । 
  •  मुख्य भाषण पत्तन , पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा दिया जाएगा । 

   चाबहार बंदरगाह 

  • चाबहार बंदरगाह ओमान की खाड़ी के तट पर स्थित है । 
  • यह भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है ।
  • यह पाकिस्तान को दरकिनार कर ईरान और अफगानिस्तान से कनेक्टिविटी प्रदान करता है ।
  •  यह भारत , ईरान और अफगानिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है ।
  • चाबहार ईरान का सबसे दक्षिणी शहर भी है ।

           ‘ लाल चावल ‘ 

चर्चा में क्यों

  • चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘ लाल चावल ‘ की पहली खेप असम से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना की गई । 

तथ्य

  • आयरन से भरपूर ‘ लाल चावल ‘ मुख्य रूप से असम में ब्रह्मपुत्र घाटी के क्षेत्र में उत्पादित किया जाता है ।
  •  यह किसी भी रासायनिक उर्वरक का उपयोग किए बिना उगाया जाता है । 
  • इसे असम में ‘ बाओ – धान ‘ के नाम से जाना जाता है । 
  • ‘ लाल चावल ‘ के निर्यात से असम में किसानों की आय बढ़ेगी । 
  • सरकार ने चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए चावल निर्यात संवर्धन मंच ( आरईपीएफ ) की स्थापना की है । 
  • यह एपीडा के तहत काम करता है ।

 एपीडा 

  • यह 1985 में स्थापित एक सरकारी संगठन है ।
  •  यह कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है ।
  • भारत बासमती चावल का निर्यात सऊदी अरब , ईरान , यूएई , इराक , कुवैत , यू.के. यूएसए आदि में भी करता है ।
  •  भारत दुनिया के 70 % बासमती चावल का उत्पादन करता है । 
  • चावल मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है । 
  • इसके लिए जलोढ़ मिट्टी की आवश्यकता होती है । यह खरीफ की फसल है ।

 ” घरोकी पचान , चेलिक नाम ” कार्यक्रम 

    सन्दर्भ

       टीआरसी धरताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सीएम द्वारा ” घरोकी पचान , चेलिक नाम ” कार्यक्रम और विकास योजना शुरू की गई है । 

  • यह कार्यक्रम 42 करोड़ रुपये का है । 
  • ” घरोकी पचान , चेलिक नाम ” ( Gharoki Paachan , Chelik naam ) का अर्थ बेटी का नाम घर की पहचान है । 
  • अब तक , कार्यक्रम नैनीताल में ही शुरू किया गया है । 
  • इसे पूरे उत्तराखंड में विस्तारित किया जाएगा । 
  • उन्होंने सुखताल झील के पुनरुद्धार और सौंदर्गीकरण के बारे में भी बताया । 

     उत्तराखंड : –

  •  उत्तराखंड को 9 नवंबर 2000 को भारत के 27 वें राज्य के रूप में उत्तरी उत्तर प्रदेश से अलग करके बनाया गया था ।
  •  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं और राज्यपाल बेबी रानी मौर्या हैं । 
  • इसकी शीतकालीन राजधानी देहरादून है और इसकी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण है ।

अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 

चर्चा में क्यो

 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2023 को ‘ अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष ‘ के रूप में घोषित किया । 

तथ्य

  • 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष ‘ घोषित करने का प्रस्ताव भारत द्वारा शुरू किया गया था और 70 से अधिक देशों ने इसका समर्थन किया । 
  • यह बाजरा के लाभ और अनुकूली क्षमता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपनाया गया है ।
  • कई यूएन सदस्य देशों में बाजरा का उत्पादन किया जा सकता है । 
  • 1 अप्रैल 2016 को , संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2016 से 2025 तक पोषण पर संयुक्त राष्ट्र दशक की घोषणा की थी ।
  •  बाजरा एशियाई और अफ्रीकी देशों में महत्वपूर्ण फसलों में से एक है । बाजरा प्रोटीन , सूक्ष्म पोषक तत्वों और फाइबर का एक समृद्ध स्रोत हैं ।
  • संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय वर्षों की सूची : 
  • 2024 –  ऊंटों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 
  • 2023 –  बाजरे का अंतरराष्ट्रीय वर्ष 
  • 2022  – आर्टिजनल मत्स्य और एक्वाकल्चर का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 

  वर्ष 2021 –

  •  फलों और सब्जियों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 
  • बाल श्रम के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष  
  • शांति और विश्वास का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 
  • सतत विकास के लिए रचनात्मक अर्थव्यवस्था का अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन 

   चर्चा में क्यो

   संयुक्त कमांडर सम्मेलन आज से गुजरात के केवडिया में शुरू हुआ है । -यह तीन दिन तक चलने वाला वार्षिक कार्यक्रम है ।

    तथ्य

  •  सम्मेलन का केंद्र – बिंदु क्षेत्र सशस्त्र बलों का थिएटराइज़ेशन और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता होगा । 
  • सम्मेलन के दौरान नई वायु रक्षा कमान और समुद्री कमान की स्थापना पर चर्चा होने की संभावना है । 
  • थिएटर कमांड के गठन से तीनो सेनाओं में तालमेल बढ़ेगा । 
  • नव गठित सैन्य विभाग थिएटर कमांड के निर्माण के लिए काम कर रहा है ।
  •  विभाग संयुक्त सैन्य कमांड बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है ।

    सैन्य मामलों का विभाग / सैन्य विभाग 

  • सैन्य मामलों का विभाग / सैन्य विभाग रक्षा मंत्रालय के भीतर आता है । 
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ इसका नेतृत्व करते हैं । 
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ इसका पदेन सचिव होता है । 
  • इसका गठन जनवरी 2020 में किया गया था ।

कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी ट्रेन

सन्दर्भ

   रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 4 मार्च 2021 को कोटद्वार दिल्ली – कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।

     तथ्य

  •  ट्रेन कोटद्वार और नई दिल्ली के बीच चलेगी । 
  • यह सिद्धबली मंदिर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा । 
  • मंत्री ने कोटद्वार – दिल्ली मार्ग विद्युतीकरण परियोजना की स्थिति के बारे में भी बताया ।
  • हाल ही में , कोटद्वार शहर का नाम बदलकर कण्व नगरी कोटद्वार कर दिया गया है । कोटद्वार 
  •  यह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का एक शहर है । 
  • यह सिद्धबली मंदिर के लिए प्रसिद्ध है । 
  • यह खोह नदी के तट पर स्थित है । 
  • कोटद्वार रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है ।

एयर कार्गो सेवा दीमापुर हवाई अड्डे 

  सन्दर्भ

 नागालैंड की पहली एयर कार्गो सेवा दीमापुर हवाई अड्डे से शुरू की गई है । इसे 2 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री नेफियू रियो द्वारा लॉन्च किया गया । 

  तथ्य

  •  इसे एकीकृत बागवानी विकास मिशन ( एमआईडीएच ) के तहत नागालैंड के बागवानी विभाग द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की साझेदारी में लॉन्च किया गया है । 
  • कार्गो सेवा राज्य से जैविक फल और सब्जियों के परिवहन में मदद करेगी । 
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दीमापुर में कार्गो सर्विस टर्मिनल का भी निर्माण करेगा । 

  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 

  •  यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है ।
  •  यह नागरिक विमानन बुनियादी ढांचे के निर्माण , उन्नयन , रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 

 भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है । यह भारत के सभी सुरक्षा बलों को शांति और सुरक्षा बनाए रखने में उनके योगदान के लिए समर्पित है । 

तथ्य

  • यह पुलिसकर्मियों , अर्ध – सैन्य बलों , कमांडो , गार्ड , सेना , आदि सहित सभी सुरक्षा बलों के बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है । 
  •  राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदः इसकी स्थापना 1998 में हुई थी । 
  • यह भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए एक शीर्ष निकाय है ।
  •  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का वरिष्ठ अधिकारी होता है । अजीत डोभाल वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं ।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply