मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना
चर्चा में क्यों?
2021-22 के केन्द्रीय बजट में सरकार द्वारा कपड़ा उद्योग के संवर्धन हेतु मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क- मित्रा योजना -MITRA योजना की घोषणा की गयी
उद्देश्य:
- कपड़ा उद्योग को विश्व में प्रतिस्पर्धी बनाना,
- बड़े निवेश को आकर्षित करना
- रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न करना
- निर्यात को बढ़ावा देना
विशेषताएँ:
- यहाँ भारत को निर्यात में विश्व चैम्पियन बनाने के लिए प्लग और प्ले सुविधा के साथ विश्व स्तरीय अवसंरचना का सृजन प्रस्तावित किया गया है।
- मित्रा योजना को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के अतिरिक्त आरंभ किया जायेगा।
- आने वाले तीन वर्षों में ऐसे 7 मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क का निर्माण किया जाना है।
लाभ
- भारत का दूसरा सबसे बड़ा रोज़गार सृजनकर्ता क्षेत्र है।
- निवेश को आकर्षित करने, रोज़गार सृजन करने और वस्त्र निर्यात को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
प्राकृतिक गुफाओं का नष्ट होना
चर्चा में क्यों?
मेघालय में सीमेंट कंपनियों द्वारा विनाशकारी खनन से 4 प्राकृतिक गुफाओं को काफी क्षति पहुंची है।
प्रमुख बिन्दु
- मेघालय में सीमेंट कंपनियों ने काफी बेतरतीब ढंग से खनन किया है।
- इस राज्य में लगभग 1,580 गुफाएँ हैं और इनमें से लगभग 980 गुफाओं को पूरी तरह या आंशिक रूप से खोजा जा चुका है।
- खनन से ये चार गुफाएँ क्रेम मालो, क्रेम उम्केह, क्रेम उम्खंग-खरसांयांग और क्रेम उमलावान पुरी तरह से नष्ट हो गया है।
- इससे मेघालय सरकार को कई करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान भी हुआ है।
जयंतियाँ पहाड़ी क्षेत्र के बारे में
- मेघालय का गारो, खासी और जयंतियाँ पहाड़ी क्षेत्र कोयला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
- यहाँ आमतौर पर भारी वर्षा होती है। ये पहाड़ियाँ सघन वनों से ढकी हुई हैं।
- यहाँ दुर्लभ वन्यजीवों की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
- कोपिली नदी, जयंतियाँ पहाड़ी क्षेत्र की सबसे लंबी व बड़ी नदी है।
एकीकृत वेब पोर्टल
चर्चा में क्यो
कृषि , पेट्रोलियम , पशुपालन और जलशक्ति के केंद्रीय मंत्रियों द्वारा गोवर्धन गतिविधियों की निगरानी के लिए संयुक्त रूप से एकीकृत वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है ।
तथ्य
- गोवर्धन गतिविधियाँ जैविक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन चरण -2 का एक प्रमुख घटक हैं ।
- गोवर्धन कार्यक्रम लोगों को गोबर के उचित निस्तारण और ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग प्रदान करेगा । पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि गोवर्धन योजना के माध्यम से , लोगों को भविष्य में इथेनॉल , बायो – डीजल और कम्प्रेस्ड जैव – ईंधन मिलेगा ।
- कृषि मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के चरण 2 में ओडीएफ प्लस लक्ष्य गोवर्धन योजना पर निर्भर करेगा ।
- पेयजल और स्वच्छता सचिव के अनुसार , जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग गोवर्धन योजना को लागू करने के लिए काम करेगा ।
- गोवर्धन योजना को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण 2 के तहत एक कार्यक्रम के रूप में संचालित किया जा रहा है ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण – चरण 2
- स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के चरण 2 को कैबिनेट ने एक साल पहले फरवरी 2020 में मंजूरी दी थी ।
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण – चरण 2 खुले में शौच मुक्त प्लस ( ओडीएफ प्लस ) पर केंद्रित है । ओडीएफ को जारी रखना और ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन ( एसएलडब्ल्यूएम ) ओडीएफ प्लस के दो घटक हैं ।
आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
चर्चा में क्यो
आईसीसी ने ऋषभ पंत , इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नामांकित किया है ।
तथ्य
- जनवरी में , जो रूट ने दो टेस्ट मैचों में 426 रन बनाए हैं , ऋषभ पंत ने दो टेस्ट मैचों में 245 रन बनाए हैं और पॉल स्टर्लिंग स्टर्लिंग ने 5 वनडे मैचों में 420 रन बनाए हैं ।
- महिला वर्ग में , पाकिस्तान की डायना बेग और दक्षिण अफ्रीका के शबनम इस्माइल और मारिजाने कप को मासिक सम्मान के लिए नामित किया गया है ।
- आईसीसी ने जनवरी 2021 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की शुरुआत की है । यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों में पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को मान्यता देता है ।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद :
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट की वैश्विक शासी निकाय है ।
- यह 1909 में ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन के रूप में स्थापित किया गया था ।
- इसका मुख्यालय दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात) में है।
विश्व कैंसर दिवस
चर्चा में क्यों
- विश्व कैंसर दिवस यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है।
- यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शिक्षित करने, तथा इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने के लिए मनाया जाता है.
- विश्व कैंसर दिवस 2019-21 का विषय: ‘I Am And I Will’.
दिन का इतिहास:
- विश्व कैंसर दिवस को 2000 में हर जगह, हर किसी को इतिहास में हमारी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना करने के लिए एक मत में एकजुट करने के लिए एक सकारात्मक गतिविधि में बनाया गया.
महत्वपूर्ण तथ्य:
- अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ मुख्यालय
- जिनेवा, स्विट्जरलैंड, स्थापना: 1933.
पुस्तक ‘द लिटिल बुक ऑफ़ एन्करेजमेंट’
- तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने ‘द लिटिल बुक ऑफ एन्करेजमेंट’ नामक अपनी नई पुस्तक लिखी हैं,
- उन्होंने मानवीय खुशियों को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान के उद्धरण और शब्द साझा किए हैं।
- पुस्तक को रेणुका सिंह द्वारा संपादित किया गया है और पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है.
- द लिटिल बुक ऑफ एन्करेजमेंट में 130 उद्धरण शामिल हैं जो आतंक से त्रस्त दुनिया की नई वास्तविकताओं से निपटने के लिए, तिब्बत पर दलाई लामा के विचारों के अलावा बढ़ते अतिवाद, ध्रुवीयता और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर रहे हैं.
चौरी-चौरा कांड
चर्चा में क्यों
4 फरवरी को ‘चौरी चौरा’ कांड के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। चौरी चौरा की घटना देश के स्वाधीनता संघर्ष में मील का पत्थर सिद्ध हुई थी।
तथ्य
- सितम्बर 1920 से फरवरी 1922 के बीच महात्मा गांधी तथा भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन चलाया गया,
- जिसने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई जागृति प्रदान की।
- जलियांवाला बाग नर संहार सहित अनेक घटनाओं के बाद गांधी जी ने अनुभव किया कि ब्रिटिश हाथों में एक उचित न्याय मिलने की कोई संभावना नहीं है
- इसलिए उन्होंने ब्रिटिश सरकार से राष्ट्र के सहयोग को वापस लेने की योजना बनाई और इस प्रकार असहयोग आंदोलन की शुरूआत की
- देश में प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रभाव हुआ। यह आंदोलन अत्यंत सफल रहा, क्योंकि इसे लाखों भारतीयों का प्रोत्साहन मिला।
- इस आंदोलन से ब्रिटिश प्राधिकारी हिल गए।
- असहयोग आंदोलन के कारण चौरीचौरा काण्ड की घटना घटित हुई जिसके उपरांत हिंसा की आशंका के मद्देनजर गांधीजी ने असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया।
- चौरी चौरा, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास का एक कस्बा था (वर्तमान में तहसील है) जहाँ 4 फ़रवरी 1922 को भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस चौकी को आग लगा दी थी जिससे उसमें छुपे हुए 22 पुलिस कर्मचारी जिन्दा जल के मर गए थे।
- इसके परिणामस्वरूप गांधीजी ने कहा था कि हिंसा होने के कारण असहयोग आन्दोलन उपयुक्त नहीं रह गया है और उसे वापस ले लिया था।
- चौरी-चौरा कांड के अभियुक्तों का मुक़दमा पंडित मदन मोहन मालवीय ने लड़ा और उन्हें बचा ले जाना उनकी एक बड़ी सफलता थी।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘चौरी चौरा’ शताब्दी समारोहों का 4 फरवरी, 2021 को दिन में 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया गया।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री चौरी चौरा को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी किया गया
Team rudra
टीम रूद्रा – मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
- अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
- डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
- अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
- योगराज पटेल (VDO)-
- अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)
- प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
- कृष्ण कुमार (kvs -t )
- अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
- मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
- प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।