28 July 2021 Prelims fact

28 July 2021 Prelims fact

  • भारत-रूस संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्सर्साइज़ इंद्र 2021 कहां आयोजित होगा – रूस में
  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) – 28 जुलाई
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान – 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से संवाद के लिए एक पोर्टल को लॉन्च किया है- up.mygov.in
  • गुजरात के किस स्थान को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व विरासत सूची में अंकित किया गया है। – धोलावीरा (Dholavira)
  • सोहरा भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित एक शहर है – मेघालय
  • एक अनुकूलित अंतरिक्ष-थीम वाले मर्चेंडाईज कार्यक्रम की शुरुआत की है – इसरो
  • 2021 में पहली बार विश्व डूबने से बचाव दिवस (World Drowning Prevention Day) किस तारीख को मनाया गया – 25 जुलाई
  • “आजाद की शौर्य गाथा” प्रदर्शनी, किस स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर आधारित है – चंद्रशेखर आजाद

Leave a Reply