ई – परिवहन व्यवस्था
चर्चा में क्यों
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के ‘ ई – परिवाहन व्यवस्था ‘ की शुरुआत की है ।
- यह ड्राइविंग लाइसेंस , पंजीकरण प्रमाण पत्र , परमिट , आदि के संबंध में लोगों को सुविधा प्रदान करेगा ।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले ई – विधान सभा ( नेवा के रूप में उन्नत ) शुरू की थी , उसके बाद ई – बजट , ई कैबिनेट और अब ई – परिवन शुरू किया है ।
हिमाचल प्रदेश
- यह उत्तर भारत का एक राज्य है जो जम्मू और कश्मीर , लद्दाख , हरियाणा , पंजाब , उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश और तिब्बत के साथ सीमा साझा करता है ।
- यह पश्चिमी हिमालय में स्थित है ।
- इसके 12 जिले हैं जो तीन भागों में बाटे हुए हैं – कांगड़ा , मंडी और शिमला ।
- ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला है ,शीतकालीन राजधानी धर्मशाला है ।
- राज्यपाल : बंडारू दत्तात्रेय
- 25 जनवरी 1971 को हिमाचल भारत का 18 वाँ राज्य बना ।
- रियो पुरगिल हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है ।
- 2006 में , इसे भारत का दूसरा खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया गया ।
- हिमाचल प्रदेश में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है ।
- गद्दी , गुर्जर , कनौरा , भोट , स्वांगल्स हिमाचल प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हैं ।
2032 के ओलंपिक खेल
सन्दर्भ
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने घोषणा की है कि ब्रिस्बेन , ऑस्ट्रेलिया 2032 ओलंपिक खेलों के लिए एक पसंदीदा स्थान है ।
तथ्य
- आईओसी के भविष्य मेजबानी समिति ने ब्रिस्बेन बोली आयोजकों और ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के साथ बात करने की सिफारिश की है ।
- क्वींसलैंड राज्य ने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी ।
- ऑस्ट्रेलिया ने 2000 में सिडनी में ओलंपिक की मेजबानी की थी ।
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति एक गैर – सरकारी खेल संगठन है ।
- यह ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए सर्वोच्च प्राधिकरण है ।
- इसके वर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाच हैं ।
- टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होना है ।
- ओलंपिक खेल 2020 – टोक्यो ( जापान )
- ओलंपिक खेल 2024 – पेरिस ( फ्रांस )
- ओलंपिक खेल 2028 – लॉस एंजिल्स ( संयुक्त राज्य )
दल-बदल कानून की विसंगति
चर्चा में क्यों
दल-बदल विरोधी कानून सांसदों/विधायकों को पार्टी बदलने से रोकने के लिए लाया गया था। लेकिन हाल ही में पांडिचेरी मे हुई घटना के इस कानून की विसंगति को उजागर किया है।
तथ्य
- दसवीं अनुसूची के अंतर्गत 52वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 द्वारा सांसदों तथा विधायकों द्वारा एक राजनीतिक दल से दूसरे दल में दल-परिवर्तन के आधार पर निरर्हता (Disqualify) के बारे में प्रावधान किया गया है।
- 91वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 द्वारा दसवीं अनुसूची के उपबंधों में एक परिवर्तन किया गया। विभाजन के मामले में दल-बदल के आधार पर अयोग्यता नहीं मानी जायेगी, बशर्ते कि ऐसे विभाजन में संबंधित दल के कम से कम एक-तिहाई सदस्य शामिल हों।
उद्देश्य
- सरकार स्थिरता को सुनिश्चित करना
- दल-बदल के लिए सांसदों/विधायकों की खरीद-फ़रोख्त को रोकना।
- सदन की सदस्यता के निरर्हक माना जाएगा-
- यदि वह स्वेच्छा से ऐसे राजनैतिक दल की सदस्यता छोड़ देता है
- यदि वह उस सदन में अपने राजनीतिक दल के निर्देशों के विपरीत मत देता है या मतदान में अनुपस्थित रहता है तथा राजनीतिक दल से उसने पंद्रह दिनों के भीतर क्षमादान न पाया हो।
- दल-परिवर्तन के आधार पर उपरोक्त अयोग्यता निम्नलिखित दो मामलों में लागू नहीं होती-
- यदि कोई सदस्य दल में टूट के कारण अपने दल से बाहर हो गया हो। दल में टूट तब मानी जाती है जब एक-तिहाई सदस्य मिलकर सदन में एक नये दल का गठन कर लेते हैं।
- यदि कोई सदस्य ‘विलय’ (Merger) के परिणामस्वरूप एक दल से दूसरे दल में शामिल हो जाता है, परंतु ऐसा विलय तभी वैध माना जाएगा जब उस दल के कम से कम दो-तिहाई सदस्य अलग होकर नये दल में विलय करें।
दूसरा खेलो इंडिया विंटर गेम्स
चर्चा में क्यों
दूसरा खेलो इंडिया विंटर गेम्स गुलमर्ग , जम्मू और कश्मीर में शुरू हो गया है ।
- जम्मू और कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल और विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर के सहयोग से युवा मामले और खेल मंत्रालय इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ।
- खेल गतिविधियों में अल्पाइन स्कीइंग , नॉर्डिक स्की , स्नोबोर्डिंग , स्की पर्वतारोहण , आइस हॉकी , आइस स्केटिंग , आइस स्टॉक शामिल हैं ।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स : –
- यह राष्ट्रीय स्तर का बहु – खेल आयोजन है ।
- 2020 में लेह और गुलमर्ग में पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स आयोजित किए गए थे ।
- जम्मू और कश्मीर पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स के विजेता के रूप में उभरा था ।
शहरी नवाचार सूचकांक
चर्चा में क्यों?
- भारत के नवाचार इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शहरी नवाचार सूचकांक (CiX) लॉन्च किया है।
- यह प्लेटफॉर्म एक ‘मुक्त नवाचार’ प्रक्रिया के माध्यम से नवाचारकर्ताओं को बढ़ती शहरी चुनौतियों से जुड़े समाधानों पर डिजाइन-परीक्षण-डिलीवर से जोड़ने में सक्षम होगी।
तथ्य
- मुक्त नवाचार’ की अवधारणा पर बना यह प्लेटफॉर्म ‘बाहर से भीतर और भीतर से बाहर’ विचारों के प्रवाह में सहायक होगा।
- स्मार्ट सिटी मिशन, भारती नवाचार इकोसिस्टम में स्टार्टअप इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन, अग्नि और अन्य पहलों के लिए भागीदारी और प्रभावी रूप से सहयोग करेंगे
- यह प्लेटफॉर्म शिक्षाविदों और उद्यमों/ स्टार्टअप्स के साथ परामर्श के माध्यम से, प्रयोगशालाओं से वास्तविक माहौल में विचारों के हस्तांतरण में शहरों को लाभान्वित करेगा।
Subscribe to our newsletter!
टीम रूद्रा
मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
योगराज पटेल (VDO)-
अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)
प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
कृष्ण कुमार (kvs -t )
अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।