21 August 2021 Prelims fact

21 August 2021 Prelims fact

  • संयुक्त राष्ट्र (UN) के सहयोग से दुनिया भर में काम कर रहे ‘शांति सैनिकों’ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एक प्रौद्योगिकी मंच शुरू किया है- भारत 
  • विश्व मानवतावादी दिवस – 19 अगस्त 
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और देश के बीच आपदा प्रबंधन पर समझौता ज्ञापन (MoU) को मंजूरी दे दी है- बांग्लादेश 
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अपूर्व चंद्र 
  • भारत के लिए लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे किस खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की है- मनन शर्मा 
  • विश्व मच्छर दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 20 अगस्त 
  • रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान जितने प्रतिशत लगाया है- 9.4 प्रतिशत
  • आर्थिक विकास संस्थान (IEG) सोसायटी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है – एन.के. सिंह
  • किस संगठन ने ई-शील्ड नेक्स्ट लाइफ इंश्योरेंस उत्पाद लॉन्च किया है – SBI लाइफ इंश्योरेंस
  • इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IBE) का पायलट रन किस संगठन ने किया है – अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण

Leave a Reply