जिस देश के वैज्ञानिकों ने साइबेरिया में स्थित दुनिया की सबसे गहरी झील, बैकाल में ‘बैकाल-GVD (गीगाटन वॉल्यूम डिटेक्टर) नामक दुनिया का सबसे बड़ा ‘अंडरवाटर न्यूट्रिनो टेलीस्कोप’ लॉन्च किया है- रूस
‘विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस’ जिस दिन मनाया जाता है-21 अप्रैल
इटली ने हाल ही में जिस देश में पहला “मेगा फूड पार्क” लांच किया जिसमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं- भारत
जिस देश की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस, इसी वर्ष अक्तूबर माह में अपने ‘लूनर 25’ मिशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है- रूस
जिस देश ने हाल ही में “इकोसाइड” को अपराध बनाने वाले बिल को मंजूरी दी- फ्रांस वह राज्य सरकार जिसने राज्य में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से 22 से 29 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के आयोजन की घोषणा की है- झारखंड
जिस सुप्रसिद्ध मराठी फिल्म निर्माता का हाल ही में निधन हो गया है- सुमित्रा भावे
हाल ही में नासा के एक लघु रोबोट हेलीकॉप्टर ‘इंजेनुइटी’ ने जिस ग्रह पर सफल टेकऑफ और लैंडिंग की- मंगल ग्रह