20 February 2021 Current affairs

राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियाँ

      संदर्भ

   उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली, मृत्युदंड की सजायाफ्ता शबनम के 12 साल के बेटे ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से अपनी मां को “माफ” करने की अपील की है।

  • भारत में केवल एक जेल, मथुरा में हैं जहाँ किसी महिला अपराधी को फांसी देने के प्रावधान हैं।
  • अनुच्छेद 72 के अंतर्गत राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियाँ।

      क्षमा (Pardon): क्षमादान के अंतर्गत, अपराधी को पूर्णतयः सभी सजाओं और दंडों तथा निरर्हताओं से मुक्त कर दिया जाता है, 

लघुकरण (Commutation)– लघुकरण का तात्पर्य, सज़ा की प्रकृति में परिवर्तन करना। उदाहरण के लिए, कठोर कारावास को साधारण कारावास में बदलना।

प्रविलंबन (Reprieve)- मौत की सजा का अस्थायी निलंबन। उदाहरण के लिए- क्षमादान या लघुकरण की अपील के लिए मृत्युदंड की कार्यवाही को अस्थायी रूप से निलंबित करना।

विराम (Respite) – कुछ विशेष परिस्थितियों की वजह से सज़ा को कम करना। उदाहरण के लिए- महिला अपराधी की गर्भावस्था के कारण सजा में कमी।

परिहार (Remission): सजा की प्रकृति को बदले बगैर सजा में कमी, जैसे कि, एक साल की सजा को घटाकर छह महीने की सजा में परिवर्तन।

  • राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियाँ, सेना न्यायालय द्वारा दिए गई सजा अथवा दंडों (कोर्ट मार्शल) से संबंधित मामलों तक विस्तारित होती हैं, जबकि, अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल को ऐसी कोई शक्ति प्राप्त नहीं है।
  • राष्ट्रपति, मृत्युदंड से सबंधित सभी मामलों में क्षमा प्रदान कर सकता है, जबकि, राज्यपाल की क्षमादान शक्ति मृत्युदंड से सबंधित मामलों पर विस्तारित नहीं है।

सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 

चर्चा में क्यो

देश भर में टीकाकरण कवरेज का विस्तार करने के लिए डॉ हर्षवर्धन द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 ( आईएमआई 3.0 ) शुरू किया गया है । 

तथ्य

  • प्रत्येक 15 दिनों के लिए दो राउंड 22 फरवरी और 22 मार्च से शुरू होंगे । 
  • आईएमआई 3.0 का फोकस उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर होगा जिन्हें कोविड 19 महामारी के दौरान टीका नहीं मिला था । 
  • आईएमआई 3.0 का लक्ष्य भारत के सभी जिलों में 90 % पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करना है । 
  • अब तक , मिशन इन्द्रधनुष ने 690 जिलों को कवर किया और 37.64 मिलियन बच्चों और 9.46 मिलियन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया ।

    सघन मिशन इन्द्रधनुष 

  • मिशन इन्द्रधनुष को दिसंबर 2014 में लॉन्च किया गया था।
  •  दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध सभी टीकों के साथ पूर्ण टीकाकरण हो सके । 
  • टीकाकरण कार्यक्रम को और तेज करने के लिए , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर , 2017 को सघन मिशन इन्द्रधनुष ( आईएमआई ) का शुभारंभ किया । 
  •  डिप्थीरिया , पटुंसिस , टेटनस , पोलियो , खसरा , तपेदिक , हेपेटाइटिस बी , मेनिनजाइटिस और निमोनिया ( हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी संक्रमण ) , जापानी एन्सेफलाइटिस ( जेई ) के लिए वैक्सीन , रोटावायरस वैक्सीन , आईपीवी , वयस्क जेई वैक्सीन , न्यूमोकोकस वैक्सीन ( पीसीवी ) और खसरा – रूबेला ( एमआर ) वैक्सीन इस कार्यक्रम के तहत प्रदान किए जाते हैं ।

भारत और इथियोपिया 

       चर्चा में क्यो

     इथियोपिया के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री डेमेके मेकोनन हसेन चार दिन की भारत यात्रा पर हैं । 

 तथ्य

  • इस यात्रा के दौरान , वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी पर भारत और इथियोपिया के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं । 
  • P दोनों देशों के बीच रक्षा , आर्थिक , विज्ञान और प्रौद्योगिकी , डिजिटल और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भारत और इथियोपिया सहमत हुए हैं । इथियोपिया 
  • यह अफ्रीका के हॉर्न में चारों तरफ से भूमि से घिरा हुआ एक देश है ।
  • यह इरिट्रिया , जिबूती , केन्या , दक्षिण सूडान , सूडान और सोमालिया के साथ अपनी सीमाओं को साझा करता है ।
  • इथियोपिया की राजधानी : अदीस अबाबा 
  • इथियोपिया की मुद्रा : बिर 
  • इथियोपिया के प्रधान मंत्री अबी अहमद को 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला । इथियोपिया के राष्ट्रपतिः साहले – वर्क जेडे

2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड

  चर्चा में क्यो

 हैदराबाद को संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन और द आर्बर डे फाउंडेशन द्वारा ‘ 2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड ‘ के रूप में मान्यता दी गई है । 

   तथ्य

  • यह भारत में यह दर्जा पाने वाला एकमात्र शहर है । 
  • यह उन शहरों के नेटवर्क में शामिल हो गया है जो शहर में पेड़ों के महत्व को पहचानते हैं ।
  • जिन शहरों को यह मान्यता मिली है उनमें से अधिकांश संयुक्त राज्य अमेरिका , यूनाइटेड किंगडम , ऑस्ट्रेलिया , कनाडा , न्यूजीलैंड आदि से हैं ।
  • पिछले दो वर्षों में 63 देशों के 120 शहरों को यह दर्जा मिला है । 
  • ट्री सिटीज़ ऑफ़ द वर्ल्ड प्रोग्राम शहरी वनों और पेड़ों के प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध शहरों को मान्यता देने की एक पहल है । 
  • ट्री सिटीज़ ऑफ़ द वर्ल्ड प्रोग्राम को 2018 में इटली में वर्ल्ड फोरम अर्बन फॉरेस्ट्स में पेश किया गया था ।

एंटी – टैंक मिसाइल हेलिना और ध्रुवस्त्र

     चर्चा में क्या

     भारत ने एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव से रेगिस्तानी रेंज में हेलिना ( आर्मी वर्जन ) और ध्रुवस्त्र ( वायु सेना वर्जन ) मिसाइल सिस्टम को सफलतापूर्वक लॉन्च किया ।

     तथ्य

  •  इन मिसाइल प्रणाली को डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है ।
  • परीक्षण के दौरान न्यूनतम और अधिकतम रेंज में मिसाइल क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए पांच मिशन किए गए थे । 
  • अब , मिसाइल प्रणाली भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए तैयार है।

हेलिना 

  • यह तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है । 
  • इसकी अधिकतम रेंज क्षमता 7 किमी है । 
  • यह नाग मिसाइल का एक वायु संस्करण है ।
  •  इसमें सभी प्रकार के मौसम में दिन और रात में निशाना साधने की क्षमता है । 
  • यह डायरेक्ट हिट मोड के साथ – साथ टॉप अटैक मोड में लक्ष्य को मार सकती है । 
  • इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया गया है । 
  • स्टैंड ऑफ एंटी – टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना मिसाइल का उन्नत संस्करण है ।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply