20 April 2021 Current Affairs

फास्टैग और आवागमन की स्वतंत्रता का अधिकार

हाल ही में केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले सभी वाहनों के लिये FASTag (इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम) को अनिवार्य बनाना किसी भी तरह से आवागमन की स्वतंत्रता के नागरिकों के मौलिक अधिकार को भंग नहीं करता है।

केंद्र के राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी वाहनों के लिये अनिवार्य FASTag, इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह चिप, अनिवार्य करने के फैसले को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका कोर्ट में दाखिल की गई है।

फास्टैग (FASTag) के बारे:

  • फास्टैग एक पुनः लोड करने योग्य (reloadable) टैग है जो स्वचालित रूप से टोल शुल्कों को काट लेता है और वाहनों को बिना रुके टोल शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक है जिसके सक्रिय होने के बाद वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है।
  • RFID के तहत किसी ऑब्जेक्ट से जुड़े टैग पर संग्रहीत जानकारी को पढ़ने और कैप्चर करने के लिये रेडियो तरंगों का उपयोग किया जाता है।
  • यह टैग कई फीट दूर से वस्तु की पहचान कर सकता है और इसे ट्रैक करने के लिये वस्तु का प्रत्यक्ष लाइन-ऑफ-व्यू के भीतर होने की आवश्यकता नहीं है।

सरकार की प्रतिक्रिया:

  • फास्टैग यह सुनिश्चित करता है कि निर्बाध यातायात व्यवस्था, यात्रा के समय में कटौती और सभी निर्णय केंद्रीय मोटर वाहन (CMV) नियमों के अनुसार लिये गए हैं।
  • मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 की धारा 136 क के अंतर्गत सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन को मज़बूत बनाया जाएगा।
  • यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिये मज़बूत इलेक्ट्रॉनिक प्रवर्तन की स्थापना हेतु एक कानून का निर्माण है जिसके परिणामस्वरूप मानव हस्तक्षेप और संबंधित भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • एक मज़बूत इलेक्ट्रॉनिक प्रवर्तन प्रणाली जिसमें स्पीड कैमरा, क्लोज-सर्किट टेलीविज़न कैमरा, स्पीड गन और इस तरह की अन्य तकनीकें शामिल हैं जिससे बड़े पैमाने पर उल्लंघन की घटनाओं को कैप्चर किया जा सकेगा।
  • जिन वाहनों में फास्टैग नहीं था, उनमें चिप लगाने के लिये नेशनल हाईवे के सभी टोल प्लाज़ा पर प्रावधान किये गए थे।
  • ऐसे मामलों में जहाँ किसी भी कारण से फास्टैग वाले वाहनों को निगमित करना संभव नहीं था उन्हें फास्टैग लेन के बिल्कुल बाई तरफ वाहनों को राजमार्गों पर चलाने की अनुमति थी।
  • हालाँकि ऐसे वाहनों को टोल राशि का दोगुना भुगतान करना पड़ता था।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दर निर्धारण एवं संग्रह) नियम, 2008 के अनुसार, टोल प्लाज़ा में फास्टैग लेन केवल फास्टैग उपयोगकर्त्ताओं की आवाजाही के लिये आरक्षित होती है। इस नियम के अंतर्गत प्रावधान है कि गैर-फास्टैग उपयोगकर्त्ताओं द्वारा फास्टैग लेन से गुज़रने पर उनसे दोहरा शुल्क वसूला जाता है।
  • ऐसी याचिकाओं को दर्ज करने से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को “अपूरणीय क्षति” होगी ।

  विश्व यकृत दिवस 2021 

सन्दर्भ

 यकृत संबंधित रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 19 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) मनाया जाता है।

  वर्ष 2021 के विश्व यकृत दिवस की थीम – ‘अपने लिवर को स्वस्थ और रोगमुक्त रखें’ (Keep your liver healthy and disease-free) है।

  • मानव के शरीर में मस्तिष्क के बाद यकृत सबसे जटिल और दूसरा सबसे बड़ा अंग हैं।
  • लीवर मानव शरीर का बेहद अहम अंग है।

   यकृत के प्रमुख कार्य

  • प्रोटीन पोषण की मात्रा का संतुलन करना
  • कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करना
  • रक्त के थक्के (अधिक मोटा/गाढ़ा करना) के निर्माण में सहायता करना
  • पित्त निकालना (पित्त एक तरल पदार्थ है जो कि पाचन तंत्र में वसा को तोड़ने में मदद करता है)
  • विटामिन B12 का संचय
  • संक्रमण और रोग से लड़ना
  • शरीर में रक्त शर्करा को नियमित करना
  • शरीर से टॉक्सिक (विषाक्त) पदार्थों को निकालना
  • ग्लूकोज को ऊर्जा में बदलना 

   यकृत/ लीवर से संबंधित रोग

  • हेपेटाइटिस
  • यकृत का ऑटोइम्यून डिसऑर्डर
  • यकृत में वसा जमना(फैटी लीवर)
  • यकृत कैंसर
  • यकृत/ लीवर सिरोसिस

यकृत संबंधित रोगउपाय

  • स्वस्थ और संतुलित आहार का सेवन।
  • लहसुन, अंगूर, गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, सेब और अखरोट आदि का सेवन ।
  • जैतून का तेल का उपयोग करें।
  • नींबू और नीबू का रस तथा हरी चाय पीएं।
  • वैकल्पिक अनाज (मोटा अनाज़, बाजरा और कूटू आदि) के सेवन को प्राथमिकता दें।
  • हरी पत्तेदार सब्जियां भोजन में शामिल करें।
  • आहार में हल्दी का उपयोग करें।

दूसरा कमर्शियल क्रू रोटेशन मिशन

सन्दर्भ
22 अप्रैल को , नासा और स्पेसएक्स चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ दूसरा क्रू रोटेशन मिशन लॉन्च करेंगे ।

तथ्य

  • नासा के स्पेसएक्स क्रू -2 मिशन को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा ।
  • मिशन को लॉन्च करने के लिए फाल्कन 9 रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा ।
  • इसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन किम्ब्रोज और मेगन मैकआर्थर , जैक्सा ( जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ) के अकीहिको होशिदे और ईएसए ( यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ) अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्क्वेट को ले जाया जायेगा ।
  • क्रू -2 अंतरिक्ष यात्री छह महीने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बिताएंगे ।
  • पहले नासा ने स्पेस – एक्स डेमो -2 मिशन लॉन्च किया था ।
  • एक निजी क्षेत्र की वाणिज्यिक कंपनी की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान थी ।

नासा

  • यह अमेरिकी सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी है ।
  • यह संयुक्त राज्य अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रम के नियमन के लिए जिम्मेदार है ।
  • मुख्यालय : वाशिंगटन डी.सी.

 ‘ जन अनुशासन पखवाड़ा ‘ 

सन्दर्भ

राजस्थान सरकार ने कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद ‘ जन अनुशासन पखवाड़ा ‘ या सार्वजनिक अनुशासन पखवाड़ा की घोषणा की है । 

प्रमुख बिन्दु

  • यह सप्ताहांत कर्फ्यु का ही विस्तार है ।
  •  हालांकि , सरकार ने इसे लॉकडाउन या कर्फ्यु का नाम नहीं दिया है । 
  • इसे कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई 2021 तक लगाया गया है ।

     महत्वपूर्ण तथ्य

  • सभी सरकारी कार्यालय , बाजार , मॉल , वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और कार्यस्थल बंद रहेंगे ।
  • सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा । 
  • रात्रि 8 बजे तक रेस्तरां , कन्फेक्शनरी इत्यादि द्वारा होम डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी ।
  • थोक और खुदरा दुकानों को शाम 5 बजे तक खुला रहने दिया जाएगा । 
  • सभी औद्योगिक और निर्माण कार्य की अनुमति होगी ।

राजस्थान 

  • यह उत्तरी भारत का एक राज्य है जिसकी राजधानी जयपुर है । 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है और जनसंख्या के लिहाज से सातवां सबसे बड़ा राज्य है । 
  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र हैं।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं ।
  • रणथंभौर नेशनल पार्क और सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान में स्थित हैं ।

NEFT और RTGS : भुगतान प्रणाली संचालको के लिए प्रत्यक्ष सदस्यता

● हाल ही में यह अनुमति RBI द्वारा दी गई है।
● यह वित्तीय प्रणाली में निपटान जोखिम को कम करने और सभी उपयोगकर्ताओं तक डिजिटल वित्तीय सेवाओं की पहुंच, बढाने का प्रयास करेगा।
● ये इकाइयाँ केंद्रीकृत भुगतान प्रणालियों (CPSP) में अपने लेन देन के निपटान की सुविधा के लिए RBI से किसी भी तरलता सुविधा हेतु पात्र नही होगी।
● गैर बैंकों के लिए इसकी कुल सीमा 2 लाख रुपये है।
गैर बैंकों की भागीदारी प्रोत्साहित करने के लिए RBI द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया है।

लाभ

• डिजिटल लेन देन में बढ़ोतरी
• लेन देन का बेहतर रिकॉर्ड
• बाज़ार आकार में वृद्धि
• वित्तीय समावेशन

भारत-अमेरिकी मुद्रा व्यवहार निगरानी सूची में

● हाल ही में अमेरिका ने भारत समेत चीन, जापान, कोरिया, जर्मनी, इटली, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मेक्सिको, आयरलैंड को मुद्रा व्यवहार निगरानी सूची ( करेंसी मैन्युपुलेटर्स वाच लिस्ट) में रखा है।
● किसी देश द्वारा अपनी मुद्रा के मूल्य को कृत्रिम रूप से कम किया जाना करेंसी मैन्युपुलेशन कहलाता है।
● इस सूची में शामिल करना किसी भी तरह के दंड और प्रतिबंधों के अधीन नही है। लेकिन वित्तीय बाज़ारों में देश की छवि खराब हो सकता है।

राष्ट्रीय जलवायु सुमेद्यता कार्यक्रम

● हाल ही में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय जलवायु मेद्यता आकलन रिपोर्ट जारी की गयी। इस रिपोर्ट का शीर्षक है, उभयनिष्ठ रूपरेखा के माध्यम से भारत मे अनुकूलन योजना तैयार करने हेतु जलवायु मेद्यता आकलन।
● रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से झारखंड, मिज़ोरम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, असम, बिहार, अरुणांचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल को चिन्हित किया गया है।
● इन आकलनों का उपयोग पेरिस समझौते के तहत राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदानों से जुड़ी भारत की रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है और अंत मे ये आकलन जलवायु परिवर्तन से संबंधित भारत की राष्ट्रीय कार्य योजना को मदद देंगे।

रामानुजाचार्य

● इनका जन्म 1017 ईस्वी मे तमिलनाडु में हुआ था इन्हें श्री वैष्णववाद दर्शन का सबसे सम्मानित आचार्य मकना जाता है। ये वेदान्त दर्शन परम्परा में विशिष्टाद्वैत के प्रवर्तक के रूप में प्रसिद्ध है।

‘विशिष्टाद्वैत’ क्या है?

● यह वेदान्त दर्शन की अद्वैतवादी परम्परा है।यह सर्वगुण संम्पन्न परमसत्ता का अद्वैतवाद है, जिसमें मात्र ब्रह्म का अस्तित्व मन जाता है।
● वेदान्त दर्शन की परंपरा यह मानती है कि संपूर्ण जगत की विविधता अर्थात बहुरूपता एक ही मूलभूत सत्ता में समाहित होती है।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

अश्वनी सिंह – प्रतियोगी

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply