लाइटहाउस में पर्यटन की संभावना: सागरमाला परियोजना
● पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय, सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से 65 लाइटहाउस विकसित करने पर विचार कर रहा है। उड़ीसा के पांच लाइटहाउस लाइटहाउस पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
● मंत्रालय, सागरमाला परियोजना के तहत लाइटहाउस को पर्यटन के हब के रूप में विकसित करना चाहता है।
लाइट हाउस की संख्या
● भारत के विशाल समुद्र तट के करीब 189 लाइटहाउस हैं, जो कि अंडमान निकोबार दीप समूह और बंगाल की खाड़ी से लेकर लक्ष्यदीप सहित अरब सागर में स्थित है।
सागरमाला परियोजना
● सागरमाला परियोजना को वर्ष 2015 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था, और इसका उद्देश्य आधुनिकीकरण, मशीनीकरण और कंप्यूटरीकरण के माध्यम से 7516 किलोमीटर लंबे समुद्र तट पर मौजूद बंदरगाहों पर अवसंरचना का विकास करना है।
● सागर माला कार्यक्रम का लक्ष्य न्यूनतम अवसंरचना के साथ आयात-निर्यात और घरेलू व्यापार के लिए लॉजिस्टिक लागत को कम करना है।
● सागरमाला परियोजना वर्ष 2025 तक भारत के व्यापारिक निर्यात को 110 बिलियन डालर तक बढ़ा सकती है और अनुमानित 10 मिलियन नए रोजगार (प्रत्यक्ष तौर पर 4 मिलियन) सृजित करने में मदद कर सकती है।
भारत-नीदरलैंड
● भारत और नीदरलैंड का जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एक समान दृष्टिकोण है।
● भारत ने नीदरलैंड का अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा रोधी बुनियादी ढांचा पर अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।
● भारत नीदरलैंड की हिंद-प्रशांत नीति और 2023 में जी-20 के भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल में मिलकर काम करने की इच्छा का स्वागत किया।
● नीदरलैंड से वित्त वर्ष 2018-19 में लगभग 3.87 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया । अतः मारीशस और सिंगापुर के बाद तीसरा सबसे बड़ा निवेशक देश था।
● नीदरलैंड में भारतीय प्रवासियों की बड़ी संख्या मौजूद है। जिसके चलते दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती देखी जा रही है।
● भारतीय संस्कृति संबंध परिषद द्वारा अक्टूबर 2011 में एक सांस्कृतिक केंद्र (गांधी केंद्र) की स्थापना की गई।
● पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 16 जून 2019 को एम्स्टर्डम के प्रतिष्ठित डैम स्क्वायर में मनाया गया।
स्काईमेट द्वारा अच्छे मानसून का पूर्वानुमान
● इस वर्ष मानसून की अवधि, ‘औसतन दीर्घावधि’ की 103% रहने की संभावना है। ‘औसतन दीर्घावधि’ का तात्पर्य अखिल भारतीय मानसूनी वर्षा के औसत 88 सेंटीमीटर से है।
● रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में प्रशांत महासागर में ला- लीना की स्थिति व्याप्त है।
● इस वर्ष हिंद महासागर द्विध्रुव जो पश्चिमी और पूर्वी हिंद महासागर में ताप प्रवणता को व्यक्त करता है के नकारात्मक रहने की संभावना है।
● पूर्वोत्तर भारत के कुछ भागों सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मानसून के दौरान कम वर्षा होने की आशंका है।
● हिंद महासागर द्विध्रुव की स्थिति में सागरीय सतह के तापमान में भिन्नता उत्पन्न होती है जिसका भारतीय मानसून पर प्रभाव पड़ता है।
प्रभाव
● सकारात्मक IOD से मध्य भारत में सामान्य रूप से अधिक वर्षा प्राप्त होती है।
● नकारात्मक IOD सूखा या अलनीनो का सूचक है।
● सकारात्मक IOD से अरब सागर में अत्यधिक चक्रवात विकसित होते हैं जो मानसून पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
इंडियन राइनो विजन (IRV) : 2020
● हाल ही में, इंडियन राइनो विजन के तत्वाधान में पोवितोरा वन्य जीव अभ्यारण अभ्यारण से ‘मानस नेशनल पार्क’ में 2 वयस्क एक सींग वाले गैंडे को स्थानांतरित किया गया।
● इंडियन राइनो विजन 2020, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) इंडिया, इंटरनेशनल राइनो फाउंडेशन और कई अन्य संगठनों के साथ वन विभाग, असम सरकार के नेतृत्व में शुरू की गई एक पहल है।
● इसका लक्ष्य असम के नए क्षेत्रों में गैडो की आबादी बढ़ाकर इनकी कुल संख्या 3000 तक करना है।
एक सींग वाले गैंडे के बारे में
● भारत में केवल एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं।
● इन्हें भारतीय गैंडे के नाम से भी जाना जाता है।
● आईयूसीएन रेड लिस्ट : असुरक्षित(VULNERABLE)
● CITES के : परिशिष्ट-I में शामिल
● वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 : अनुसूची-1
नागालैंड के स्थानीय लोगों का रजिस्टर
● इसका उद्देश्य बाहरी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तथा नौकरी हासिल करने के लिए नकली ‘मूल निवासी’ प्रमाण पत्र’ प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर रोक लगाना है।
चिंता का विषय
● यदि नागालैंड के स्थानीय नागरिकों का रजिस्टर (RINN) के समर्थकों द्वारा ‘पहचान प्रक्रिया’ के तहत 2 दिसंबर 1963 नागालैंड को राज्य का दर्जा मिलने की तारीख राज्य के ‘स्थाई निवासियों’ का निर्धारण करने की अंतिम तिथि के रूप में लागू किया गया तो इसके परिणाम स्वरूप होने वाले भयानक नतीजों के प्रति स्थानीय निवासी में भारी आशंका है।
● यह तारीख निर्धारण से ‘नागाओं’ को सूची से बाहर करने के बाहर किए जाने की संभावना है जो बाहर से आकर बसे थे।
◆ गैर स्थानीय नागाओं को अवैध प्रवासियों के रूप में माना जा सकता है और उनकी भूमि और संपत्ति को ज़ब्त किया जा सकता है।
बाजार में जीवित वन्य स्तनधारी जीवों की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह
● WTO ने विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा कोविड-19 जैसी नई बीमारियों के पैदा होने से रोकने हेतु खाद्य बाजारों में जीवित वन्य स्तनधारियों की बिक्री को रोकने का आह्वान किया है।
● जीव विशेष रूप से वन्य जीव, मनुष्य में होने वाले सभी संक्रामक रोगों के 70% से अधिक रोगों का स्रोत होता है, जिससे अधिकांश नए विषाणुओ के कारण होते हैं।
● विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन OIE का मुख्य उद्देश्य ‘जंतुमारी/एपिज़ुटिक(EPIZOOTIC) बीमारियों को नियंत्रित करना और उनके प्रसार को रोकना है। को रोकना है। है।
चंडीगढ़ का साइकिलिंग नीति मसौदा मसौदा
● भारत में पहली बार कहीं ऐसा मसौदा तैयार हुआ है। मसौदा तैयार हुआ है।
● यह चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है।
मुख्य बिंदु
● कार्यालयों के बाहर पार्किंग को जगह।
● प्रत्येक 7 दिनों तक साइकिलिंग से कार्यालय जाने पर आधे दिन का अवकाश।
● दुर्घटना की आशंका कम।
● विशिष्ट दूरी तक साइकिल से आने-जाने पर मौद्रिक प्रोत्साहन।
● महिला चालकों के लिए पैनिक बटन से लैस सुरक्षित स्थान।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति
सन्दर्भ
पूर्व बैंकर , गुइलेर्मो लासो ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है ।
• वह ‘ क्रिएटिंग ऑपरच्यूनिटीज ‘ पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार है । उन्होंने 52.4 % वोट हासिल किए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आंद्रेस अराउज ने कुल वोट का 47.6 % जीता ।
• वह तीन बार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं । वह 2013 और 2017 के राष्ट्रपति चुनावों में दूसरे स्थान पर थे ।
• उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगे और एलजीबीटी लोगों के साथ भेदभाव को भी समाप्त करेंगे ।
• उन्हें आर्थिक संकट और स्वास्थ्य संकट की दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ।
• वह 24 मई 2021 को पदभार ग्रहण करेंगे । वह वर्तमान राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो का स्थान लेंगे ।
इक्वाडोर
• यह दक्षिण अमेरिका का एक देश है ।
• यह कोलंबिया , पेरू और प्रशांत महासागर के साथ अपनी सीमा साझा करता है ।
• इसकी राजधानी क्विटो है ।
• इक्वाडोर के राष्ट्रपति राज्य के प्रमुख और सेना के प्रमुख होते हैं ।
• उन्हें चार साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है ।
टीम रूद्रा
मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
योगराज पटेल (VDO)-
अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )
प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
कृष्ण कुमार (kvs -t )
अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
अश्वनी सिंह – प्रतियोगी
प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।