12 April 2021 Current affairs

महेंद्रगिरि बायोस्फीयर रिजर्व

चर्चा में क्यों?
हाल ही में ओडिशा राज्य की सरकार ने ‘महेंद्रगिरी बायोस्फीयर रिजर्व’ को ओडिशा राज्य का दूसरा ‘बायोस्फीयर रिजर्व’ बनाने का प्रस्ताव किया है।
तथ्य
• ओडिशा राज्य के दक्षिणी भाग में स्थिति है।
• इस क्षेत्र में ओडिशा राज्य की ‘सौरा जनजाति’ निवास करती है,।
बायोस्फीयर रिज़र्व
• प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, रखरखाव, प्रबंधन या पुनर्स्थापन इन-सीटू संरक्षण विधि के तहत किया जाता है।

तीन भागों में विभाजित किया जाता है-

  • कोर क्षेत्र (Core Zone) – काफी संवेदनशील होता है,यहाँ मानवीय गतिविधियों की अनुमति नहीं है।
  • बफर क्षेत्र (Buffer Zone) – कोर क्षेत्र और संक्रमण क्षेत्र के बीच में स्थित होता है। यहाँ वैज्ञानिक अनुसंधान की अनुमति दी जाती है।
  • संक्रमण क्षेत्र (Transition Zone)-बायोस्फीयर रिजर्व का सबसे बाहरी हिस्सा है। यह सामान्यतया एक सीमांकित क्षेत्र नहीं बल्कि सहयोगात्मक क्षेत्र है।
    नोट – 1986 में स्थापित ‘नीलगिरि बायोस्फीयर रिज़र्व’ भारत का पहला बायोस्फीयर रिज़र्व था ।

ऑनलाइन डिस्प्यूट रेसोलुशन हैंडबुक

चर्चा में क्यों
नीति आयोग ने भारत में अपनी तरह का पहला ऑनलाइन डिस्प्यूट रेसोलुशन ( ओडीआर ) हैंडबुक लॉन्च किया है ।
तथ्य
• यह नई हैंडबुक अगामी और ओमिडयार नेटवर्क इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया गया है ।
• आईसीआईसीआई बैंक , अशोक इनोवेटर्स फॉर द पब्लिक , ट्राइगल , डालबर्ग , दवारा , और एनआईपीएफपी इस पहल का समर्थन करेंगे ।
• हैंडबुक को सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ द्वारा लॉन्च किया गया है ।
• यह अदालतों के बाहर विवादों का समाधान प्रदान करेगा , विशेष रूप से छोटे और मध्यम -मूल्य वाले मामलों में ।
• यह डिजिटल तकनीक और वैकल्पिक विवाद समाधान जैसे बातचीत , मध्यस्थता और आर्बिट्रेशन की तकनीक का उपयोग करके मामलों का निपटान करेगा ।
नीति आयोग
• यह एक संविधानेत्तर निकाय है जिसे 1 जनवरी 2015 को स्थापित किया गया था ।
• इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है । इसलिए , नीति आयोग के पहले अध्यक्ष नरेंद्र मोदी हैं ।
• इसके उपाध्यक्ष राजीव कुमार हैं और वर्तमान सीईओ अमिताभ कांत हैं ।

यूएई की पहली महिला अंतरिक्ष

चर्चा में क्यों
संयुक्त अरब अमीरात ने पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के नाम की घोषणा की है ।
तथ्य
• नौरा अल मतरोशी यूएई की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनेंगी ।
• यूएई ने पुरुष अंतरिक्ष यात्री के नाम की भी घोषणा की ।
• मोहम्मद अल – मुल्ला घोषित पुरुष अंतरिक्ष यात्री दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 4000 से अधिक आवेदकों के बीच चुना गया ।
• दोनों को टेक्सास के ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में प्रशिक्षित किया जाएगा ।
• मेजर हज्जा अल – मंसूरी अंतरिक्ष में जाने वाले यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं ।
• उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आठ दिन बिताए थे ।
• फरवरी 2021 में , यूएई के मंगल मिशन ‘ होप प्रोब ‘ ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया ।
• यूएई 2024 में चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्ष यान भेजेगा ।
• यूएई ने 2117 तक मंगल पर मानव कॉलोनी स्थापित करने की योजना भी बनाई है ।
• वैलेन्टिना टेरेशकोवा अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री हैं ।
• रूसी यूरी गगारिन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति हैं ।
संयुक्त अरब अमीरात
• यह अरब प्रायद्वीप के पूर्वोत्तर छोर पर पश्चिमी एशिया में स्थित है ।
• अबू धाबी राजधानी है और यूएई दिरहम यूएई की मुद्रा है ।
• मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम यूएई के प्रधानमंत्री हैं ।

ज्योतिराव फुले की जयंती

सन्दर्भ
11 अप्रैल को ज्योतिराव फुले , जिन्हें भारत में महिलाओं के लिए पहला स्कूल खोलने का श्रेय दिया जाता है की जयंती थी ।
तथ्य
• महात्मा फुले महिलाओं की शिक्षा के अग्रणी थे ।
• उन्होंने जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी ।
• पीएम मोदी ने ज्योतिराव फुले को महान परोपकारी , विचारक , दार्शनिक और लेखक के रूप में संदर्भित किया ।
• ज्योतिराव फुले को महात्मा फुले के नाम से भी जाना जाता है ।
• ज्योतिराव फुले या ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को हुआ था ।
• उनकी मृत्यु 28 नवंबर 1890 को हुई थी ।
• वह महाराष्ट्र से थे ।
• उन्होंने 1848 में पुणे में लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला ।
• उन्होंने सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी ।

अफ़्रीकी स्वाइन फीवर(ASF)

● हाल ही में मिजोरम के लुंगलेई जिले में संदिग्ध अफ्रीकी स्वाइन फीवर के प्रकोप से 276 घरेलू सुअरों की मौत हो गई है।
● ASF एक अत्यधिक संक्रामक और घातक पशु रोग है, जो घरेलू और जंगली सुअरों को संक्रमित करता है। इसके संक्रमण से सूअर एक प्रकार के तीव्र रक्त स्त्राव बुखार से पीड़ित होते हैं।
● इससे पहली बार 1920 के दशक में अमेरिका में देखा गया था।
● इस रोग में मृत्यु दर 100% के करीब होती है क्योंकि इस बुखार का कोई इलाज नहीं है।
● यह रोग केवल जानवरों में ही फैलता है, मनुष्य में नहीं।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

अश्वनी सिंह – प्रतियोगी

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply