3 March 2021 Current affairs

हिमालयन सेरो 

चर्चा में क्यों?

       हाल ही में असम में पहली बार बकरी और मृग से मिलते-जुलते एक हिमालयी स्तनपायी सेरो (Serow) को देखा गया है।

   तथ्य

  • बकरी, गधा, गाय और सुअर की प्रजाति का एक मिला जुला रूप है। 
  • हिमालय क्षेत्र में 2,000 से 4,000 मीटर की ऊँचाई पर पायी जाती है
  • गर्दन मोटी होती है, कान लम्बे और सम्पूर्ण शरीर पर काले बाल होते हैं।
  • इन्हें असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार देखा गया है।

  संरक्षण की स्थिति

  • वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची I में शामिल किया गया है।
  • पिछले एक दशक में हिमालयन सीरो की जनसंख्या में लगातार कमी हुयी
  • वर्तमान में यह आईयूसीएन की रेड लिस्ट में ‘सुभेद्य’ (Vulnerable) श्रेणी में वर्गीकृत है।

मानस राष्ट्रीय उद्यान  के बारे मेें

  • असम में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान हैं।
  • नाम मानस नदी पर, जो ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी है।
  • यूनेस्को द्वारा घोषित एक प्राकृतिक विश्व धरोहर ,  बाघ आरक्षित परियोजना और हाथियों के आरक्षित क्षेत्र में शामिल एक प्रमुख जीवमंडल हैं।

विश्व वन्यजीव दिवस

    सन्दर्भ

    हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है । 

     2021 का विषय “ वन और आजीविका : सतत लोग और ग्रह ” है ।

  प्रमुख बिन्दु

  •  विश्व वन्यजीव दिवस मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता , सहयोग और समन्वय स्थापित करना है । 
  • यह दिन 1973 में वन्यजीवों और वनस्पतियों की संकटापन्न प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर देशों के बीच एक समझौता ( CITES ) पर हस्ताक्षर करने का भी प्रतीक है । 
  • 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 68 वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ।
  •  SDG-1 ( सभी रूपों में गरीबी को समाप्त करना ) 
  •  SDG- 12 ( जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन ) , 
  •   SDG-13 ( क्लाइमेट एक्शन )
  •   SDG-15( भूमि पर जीवन – वनों का सतत प्रबंधन ) के साथ संरेखित करता है ।

उपग्रह ” अर्क्टिका – एम ” 

   सन्दर्भ

   रूस ने आर्कटिक की जलवायु और पर्यावरण पर नज़र रखने के लिए अपना पहला उपग्रह लॉन्च किया है जिसका नाम “ अर्किटका – एम ” है । 

  प्रमुख बिन्दु

  • आर्कटिक – एम उपग्रह के साथ वाहक रॉकेट सोयुज -2.1 बी को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था । 
  • यह उपग्रह रूस के उत्तरी क्षेत्र और आर्कटिक महासागर के समुद्रों की निरंतर निगरानी प्रदान करेगा । 
  • निगरानी प्रणाली को कम से कम दो उपग्रहों की आवश्यकता होगी । दूसरे उपग्रह को 2023 में लॉन्च करने की योजना है ।

   आर्कटिक क्षेत्र 

  • यह पृथ्वी के सबसे उत्तरी भाग में एक ध्रुवीय क्षेत्र है । 
  • आर्कटिक महासागर , निकटवर्ती समुद्र , अलास्का , कनाडा , फिनलैंड , ग्रीनलैंड , आइसलैंड , नॉर्वे , रूस और स्वीडन आर्कटिक क्षेत्र का हिस्सा हैं ।
  •  ग्लोबल वार्मिंग आर्टिक सागर बर्फ के संकोचन , ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर के पिघलने , मीथेन गैस के उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है ।
  •  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रमुख लक्ष्यों में से एक आर्कटिक क्षेत्र का आर्थिक विकास है इस क्षेत्र में तेल और गैस का विशाल भंडार है ।

नाग नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना 

सन्दर्भ

नाग नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना को नागपुर में नाग नदी में बहने वाले अशोधित मैले पानी और औद्योगिक कचरे के उपचार के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है । 

प्रमुख बिन्दु

  • विश्व बैंक के अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक के बाद नितिन गडकरी द्वारा नाग नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना की घोषणा की गई ।
  •  परियोजना को राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के हिस्से के रूप में अनुमोदित किया गया है और इसे राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा । 
  • परियोजना की कुल अनुमानित लागत लगभग 2,117 करोड़ रुपये होगी । यह नाग नदी और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगा ।

       नाग नदी 

  • यह वाडी के पास लावा पहाड़ियों में उद्गम होता है । 
  • यह कन्हान – पेंच नदी प्रणाली का हिस्सा है ।
  •  यह महाराष्ट्र के नागपुर शहर से होकर बहती है । 
  • नवंबर 2019 में राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय द्वारा नाग नदी कायाकल्प को मंजूरी दी गई थी ।

निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोग 75 % आरक्षण

  • हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार विधेयक , 2020 को हरियाणा के राज्यपाल से स्वीकृति मिल गई है ।
  •  हरियाणा विधानसभा ने पिछले साल इस विधेयक को पारित किया था । 
  • यह 50,000 रुपये प्रति माह से कम वेतन वाले निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है । 
  • नया आरक्षण कानून शुरू में 10 साल के लिए लागू होगा ।
  • इसमें कानून के उल्लंघन के लिए दंड के प्रावधान भी हैं । 
  • इस कानून का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों के लिए रोजगार को बढ़ावा देना और राज्य में प्रवासियों की आमद को हतोत्साहित करना है । 
  • निजी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 % नौकरियों को आरक्षित करने वाला आंध्र प्रदेश भारत का पहला राज्य है ।

    हरियाणा 

  • यह भारत के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है ।
  •  यह उत्तर प्रदेश , पंजाब , हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से घिरा है ।
  •  इसके 22 जिले हैं और इसकी राजधानी चंडीगढ़ है । 
  • सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल हैं ।
  •  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं ।

तीसरी जन औषधि दिवस 

सन्दर्भ

  •  तृतीय जन औषधि दिवस समारोह 1 मार्च से शुरू हुआ और यह 7 मार्च तक जारी रहेगा । 
  •  पूरे भारत में जन औषधि केंद्रों द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया । 
  • 7 मार्च , 2021 को ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयूज़ ऑफ इंडिया ( बीपीपीआई ) द्वारा तीसरा जनौषधि दिवस मनाया जायेगा । 
  • तीसरे जनौषधि दिवस का विषय ” सेवा भी रोज़गार भी ” है । 
  • हर साल जनौषधि दिवस मनाया जाता है । 
  • बीपीपीआई प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना ( पीएमबीजेपी ) को लागू करने वाली एजेंसी है । 
  •  ” प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना ” , रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा एक पहल है ।

डेजर्ट फ्लैग VI युद्धाभ्यास 

   चर्चा में क्यों?

      भारतीय वायुसेना अरब दुनिया के प्रमुख सैन्य युद्धाभ्यास में से एक “डेजर्ट फ्लैग-VI युद्धाभ्यास” (EX Desert FLAG VI) में पहली बार भाग ले रही है।

प्रमुख बिन्दु

  • भारतीय वायुसेना, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और बहरीन की वायु सेनाओं के साथ पहली बार भाग ले रही है।
  • यह अभ्यास संयुक्त अरब अमीरात के अल-दाफरा एयरबेस पर 3 मार्च से 27 मार्च 2021 तक निर्धारित है।
  • भारतीय वायुसेना छह सुखोई-30 एमकेआई, दो सी-17 और एक आईएल-78 टैंकर विमान के साथ इस युद्घाभ्यास में भाग ले रही है । 
  • संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित।

   नोट – राफेल लड़ाकू जेट विमान फ्रांस से भारत में आ रहे थे तो संयुक्त अरब अमीरात ने उन्हें अपने यहाँ ईंधन भरने की अनुमति दी थी।

टीम रूद्रा – मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) योगराज पटेल (VDO)- अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)प्रशांत यादव – प्रतियोगी – कृष्ण कुमार (kvs -t ) अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर) मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply