NCERT CLASS-6 ( SCIENCE ) शार्ट नोट्स
RUDRA ACADEMY
पाठ - 4
वस्तुओं के समूह बनाना
प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1 : कोमल पदार्थ किसे कहते है ?
उत्तर – वे पदार्थ जिन्हें आसानी से संपीडित किया अथवा खरोंचा जा सकता है , कोमल पदार्थ कहलाते हैं । उदाहरण के लिए रुई अथवा स्पंज कोमल हैं ,
प्रश्न 2- कठोर पदार्थ किसे कहते है ?
उत्तर – जबकि अन्य पदार्थ जिन्हें संपीडित करना कठिन होता है , कठोर पदार्थ कहलाते हैं । उदाहरण के लिए लकड़ी कठोर है ।
प्रश्न 3- विलेय पदार्थ किसे कहते है ?
उत्तर – वे पदार्थ जो जल में पूर्णतः घूल जाते है या लुप्त हो जाते है जल में विलेय पदार्थ कहलाते है । जैसे नमक , चीनी , आदि ।
प्रश्न 4- अविलेय पदार्थ किसे कहते है ?
उत्तर – वे पदार्थ जो जल में पूर्णतः नहीं घूलते या गिलास में विलोडित करने पर भी जल में लुप्त नहीं होतें अविलेय पदार्थ कहलाते है । जैसे रेत , काँच आदि ।
प्रश्न 5- पारदर्शी किसे कहते है ?
उत्तर – वह पदार्थ जिससे जिसके अंदर से आर पार देखा जा सके पारदर्शी कहलाता हैं । जैसे – काँच ।
प्रश्न- 6 अपारदर्शी किसे कहते है ।
उत्तर – वह पदार्थ जिससे जिसके अंदर से आर पार नहीं देखा जा सके अपारदर्शी कहलाता हैं । जैसे लकड़ी , प्लास्टिक आदि ।
प्रश्न 7- पारभासी किसे कहते है ?
उत्तर – ऐसे पदार्थों , जिनसे होकर वस्तुओं को देख तो सकते हैं , परंतु बहुत स्पष्ट नहीं देखा जा सकता , उन्हें पारभासी कहते हैं । जैसे – पोलीधीन , तेल लगा कागज आदि ।
प्रश्न 8- हम वस्तुओं को समुहों में क्यों बाँटते है ?
उत्तर – वस्तुओं को सुविध तथा उनके गुणों के अध्ययन के लिए एक साथ समूहों में बाँटा जाता है ।
प्रश्न 9- निम्नलिखित में समूह में मेल न खाने वाला ज्ञात कीजिए : ( क ) कुर्सी , पलंग , मेज , बच्चा , अलमारी ( ख ) गुलाब , चमेली , नाव , गेंदा , कमल ( ग ) ऐलुमिनियम , आयरन , ताँबा , चाँदी , रेत ( घ ) चीनी , नमक , रेत , कॉपर सल्पेफट उत्तर ( क ) बच्चा ( ख ) नाव ( ख ) रेत ( ख ) रेत
प्रश्न 10 – समूहन के कोई तीन लाभ लिखिए ।
उत्तर. पदार्थों का समूहन अपनी सुविध वेफ लिए करते हैं । ( ii ) समूहन व्यवस्था द्वारा हम आसानी से उनका पता लगा सकते हैं । ( iii ) पदार्थों को इस प्रकार समूहों में बाँटकर उनवेफ गुणों का अध्ययन किया जाता है ।