पाठ 2. भारत का भौतिक स्वरुप

पाठ 2. भारत का भौतिक स्वरुप

      मुख्य बिंदु .

  • भारत में हर प्रकार कि भू – आक्रतियाँ पायी जाती है जैसे – पर्वत , मैदान , मरुस्थल , पठार तथा द्वीप समूह | 
  • यहाँ विभिन्न प्रकार कि शैले पायीजाती है जिनमें से कुछ संगमरमर कि तरह कठोर होती है ( ताजमहल के निर्माण में प्रयोग हुआ है ) एवं कुछ सेलखड़ी कि तरह मुलायम होती है ( जिसका प्रयोग टेलकम पावडर बनाने में होता है ) 
  • भारत में मृदा के रंगों में भिन्नता पायी जाती है क्योकि मृदा विभिन्न प्रकार कि शौलो से बनी होती है । 
  • भारत का निर्माण विभिन्न भूगर्भीय कालों के दौरान हुआ है जिसने इसके उच्चावचों को प्रभावित किया है |
  •  पृथ्वी कि ऊपरी पर्पटी सात बड़ी एवं कुछ प्लेटों से बनी है ।
  •  प्लेटों कि गति के कारण प्लेटों के अंदर एवं ऊपर कि ओर स्थित महाद्वीप शैलों में दबाब उत्पन्न होता है इसके परिणाम वलन भंशीकरन तथा ज्वालामुखीय क्रियाएँ होती है । 
  •  गोडवाना भूमि ( प्रायद्वीपीय भाग ) ये प्राचीन विशाल महाद्वीप पैंजिया का दक्षिण भाग है जिसके उत्तर में अंगार भूमि है । 
  • भारत कि पर्वत श्रृंखलाएँ पश्चिम – पूर्व दिशा में सिधु से लेकर ब्रहमपुत्र तक फैली है । 
  • हिमालय विश्व कि सबसे ऊँची पर्वत श्रेणी है और एक अत्यधिक असम अवरोधों में से एक है ।
  • हिमालय पर्वत 2,400 कि.मी. कि लंबाई में फैले एक अर्द्धवृत का निर्माण करते है ।
  • इसकी चौड़ाई कश्मीर में 400 कि.मी. एवं अरुणाचल में 150 कि.मी.है । 
  • हिमालय को तीन भागों में बाँटा जा सकता है इन श्रृंखलाओं के बीच बहुत अधिक संख्या में घाटियाँ पाई जाती है।

 ( i ) सबसे उत्तरी भाग में स्थित श्रृंखला को महान या आंतरिक हिमालय या हिमाद्रि कहते हैं जिसमें 6000 मीटर की औसत ऊचाई वाले सर्वाधिक ऊँचे शिखर हैं । 

( ii ) हिमाद्रि के दक्षिण में स्थित श्रृंखला सबसे अधिक असम है एवं हिमाचल के नाम से जानी जाती हैं । इनकी ऊंचाई 3700 मीटर से 4500 मीटर के बीच तथा औसत चौड़ाई 50 किलोमीटर है | 

( iii ) पीर पंजाब श्रृंखला सबसे लंबी तथा सबसे महत्वपूर्ण श्रखला है धौलधर एवं महाभारत श्रृंखलाएँ भी महत्त्वपूर्ण हैं इसी श्रृंखला में कश्मीर कि घाटी तथा हिमाचल के कांगड़ा एवं कुल्लु कि घाटियाँ स्थित है इस क्षेत्र को पहाड़ी नगरो के लिए जाना जाता है 

  • हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को शिवालिक कहा जाता है । इनकी चौड़ाई 10 से 50 कि.मी.तथा ऊँचाई 900 से 1.100 मीटर के बीच है ।। निम्न हिमाचल तथा शिवालिक के बीच में स्थित लम्बवत घाटी को दून के नाम से जाना जाता है | कुछ प्रसिद्ध दून हैं : देहरादून कोटलीदून एवं पटलीदून । 
  • सतलुज एवं सिधुं के बीच स्थित हिमालय के भाग को पंजाब हिमालय के नाम से जाना जाता है । 
  •  सतलुज तथा काली नदियाँ के बीच स्थित हिमालय के भाग को कुमाँऊ हिमालय के नाम से भी जाना जाता है । काली तथा तिस्ता नदियाँ नेपाल हिमालय का एवं तिस्ता तथा दिहांग नदियाँ असम हिमालय का सीमाकन करती है 
  • उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणाली – सिंधु , गंगा एवं ब्रहमपुत्र तथा इनकी सहायक नदियों से बना है | यह मैदान जलोढ़ मृदा से बना है । 
  •  ब्रहमपुत्र नदी में स्थित मजोली विश्व का सवसे बड़ा नदीय द्वीप है । जहाँ लोगों का निवास हैं | दोआब का अर्थ है दो नदियों के बीच का भाग | दोआब दो शब्दों से मिलकर बना है – दो तथा आब अर्थात पानी | 
  •  पंजाब दो शब्दों से मिलकर बना है – पंज का अर्थ है पांच तथा आब का अर्थ है पानी । 
  • सिंधु तथा इसकी सहायक नदियाँ झेलम चेनाब रावी ब्यास तथा सतलुज हिमालय से निकलती है । 
  •  नदियाँ पर्वतों से नीचे उतरते समय शिवालिक कि ढाल पर 8 से 16 कि.मी.के चौड़ी पट्टी में गुटिका का निक्षेपण करती है । इसे भाबर के नाम से जाना जाता है | 
  •  प्रायद्विपय पठार एक मेज कि आकृति वाला स्थल है जो पुराने क्रिस्टलीय आग्नेय तथा रूपांतरित शैलों से बना है । 
  • प्रायद्विपय पठार कि एक विशेषता यहाँ पायी जाने वाली काली मृदा है , जिसे दक्कन ट्रैप के नाम से भी जाना जाता है इसकी उत्त्पति ज्वालामुखी से हुई है इसलिए इसके शैल आग्नेय है । भारतीय मरूस्थल क्षेत्र कि सबसे बड़ी नदी लूनी नदी है । 
  • भारत में तटीय मैदान पश्चिम में अरब सागर से लेकर पूर्व में बंगाल कि खाड़ी तक विस्तृत है । बंगाल कि खाड़ी के साथ विस्तृत मैदान चौड़ा एवं समतल है उत्तरी भाग में इसे उत्तरी सरकार कहा जाता है । जबकि दक्षिणी भाग किरोमंडल तट के नाम से जाना जाता है । 
  • भारत कि बड़ी नदियाँ जैसे – महानदी , गोदावरी , कृष्णा तथा कावेरी इस तट पर विशाल डेल्टा का निर्माण करती है । 
  • चिल्का झील भारत में खारे पानी कि सबसे बड़ी झील है यह उड़ीसा में महानदी डेल्टा के दक्षिण में स्थित है । 
  • भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह के बैरन द्वीप पर स्थित है |

प्रवाल मुख्यतः तीन प्रकार के हते है : –

 ( i ) प्रवाल रोधिका 

( ii ) तटीय प्रवाल भित्ती तथा

 ( i ) प्रवाल वलीय 

  •  प्रवाल पालिप्स कम समय तक जीवित रहने वाले सूक्ष्म प्राणी है , जो कि समूह में रहते है । इनका विकास छिछले तथा गर्म जल में होता है द्वीप आस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ प्रवाल रोधिका का अच्छा उदाहरण है ।
  •  प्रवाल वलय द्वीप गोलाकार या शू आकार वाले रोधिका होते है ।

अभ्यास

 प्रश्नः हमारे देश में किस प्रकार की भूआक्रतियाँ पाई जाती है ?

 उत्तर : हमारे देश में हर प्रकार की भूआक्रतियाँ पाई जाती है : 1. पर्वत 2. पठार 3. मैदान 4. मरुस्थल 5. द्वीप समूह

 प्रश्न : भारत का निर्माण किस अन्य भूभागीय निर्माणों तथा संसोधनो द्वारा हुआ है ? 

उत्तर : भारत का निर्माण अपक्षय , अपरदन तथा निक्षेपण जेसे भूभागीय निर्माणों तथा संसोधनो द्वारा हुआ है ?

 प्रश्न : विश्व के अधिकतर ज्वालामुखी एंड भूकप सभावित क्षेत्र किनके किनारों पर स्थित है ? 

उत्तर : प्लेट के किनारों पे स्थित है ।

 प्रश्नः गोडवाना भूमि किस का एक हिस्सा था ?

 उत्तर : गोडवाना भूमि सबसे प्राचीन भूभाग का एक हिस्सा था । 

प्रश्नः टेथिस सागर का निर्माण कैसे हुआ था ?

 उत्तरः भारत ऑस्ट्रेलिया की प्लेटे गोद्वाना भूमि से अलग होने के बाद उतर दिशा की प्रवाहित होने लगी | उतर दिशा कि प्रवाह के परिणाम स्वरूपये प्लेटे अपने से अधिक विशास प्लेटे , यूरेशियन प्लेट से टकरायी । इस टकराव के कारण इन दोनों प्लेटे के बी स्थित टेथिस भू अभिनिती के अवसादी चटटानो , वलित होकर हिमालय तथा पश्चिम एशिया की पर्वतीय श्रृंखला के रूप में विकसित हो गए । 

प्रश्नः बहुत बड़ी द्रोणी का निमार्ण केसे हुआ ? 

उत्तरः टेथिस सागर के रूप में ऊपर तथा प्रायदूपीय पठार के उतरी किनारों के नीचे धंसने के कारण परिमाणस्वरूप एक बहुत बड़ी द्रोणी का निमार्ण हुआ ।

 प्रश्नः भूभाग वैज्ञानिको के अनुसार हिमालय पर्वत कैसा है ? 

उत्तरः भूभाग वैज्ञानिको के अनुसार हिमालय पर्वत एक असिथर भाग है । 

प्रश्न : भारत की भौगोलिक आकृतियों को किन भागो में विभाजित किया जा सकता है ?

 उत्तर : भारत की भौगोलिक आकृतियों को निम्नलिकित वगोर में विभाजित किया जा सकता है । 1.हिमालय पर्वत श्रृंखला 2. उतारी मैदान 3.प्रायद्वीपीय पठार 4. भारतीय मरुस्थल 5. तटीय मैदान

 6. द्वीप समूह 

प्रश्नः विश्व कि सबसे ऊँची पर्वत श्रेणी कौन सी है ? 

उत्तर : हिमालय ।

 प्रश्न : सबसे उतरी भाग में स्थित श्रृंखला को क्या कहते है ? 

उत्तर : सबसे उतरी भाग में स्थित श्रृंखला को महान यी आतरिक हिमालय या हिमाद्री कहती है । 

प्रश्न : विश्व की सबसे ऊँची चोटी या शिखर कौन सा है ? 

उत्तर : माउंट एवेरेस्ट । 

प्रश्न : असम में हिमालय को किस नाम से जाना जाता है ?

 उत्तर : हिमाचल ।

 प्रश्न हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को क्या कहते है ? 

उत्तर : शिवालिक 

प्रश्न : कुछ प्रसिध्द दुनो के नाम लिखो ? 

उत्तर : 1. देहरादून 2. पातलीदून 

प्रश्न : सतलुज तथा कलि नदियों के बीच स्थित हिमालय के भूभाग को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर : कुमाऊ हिमालय

 प्रश्नः पूर्वाचल में कौन सी पहाड़ियाँ शामिल है ? उत्तर : 1. पटकाई 2.नागा 3. मिजो 4. मणिपुर

 प्रश्नः उतरी मैदान कि तीन प्रमुख नदी प्रणालियाँ के नाम लिखे ?

 उत्तर : 1. सिन्धु 2. गंगा 3. ब्रह्मपुत्र

 प्रश्न : उतरी मैदान कौन सी मृदा से मिलकर बना है ? 

उत्तर : जलोढ़ मृदा ।

 प्रश्न : उतरी मैदान कितना किमी लंबा और कितना किमी चौड़ा है ? 

उत्तर : 2400 किलोमीटर लंबा और 240 से 320 किलोमीटर चौड़ा है । 

प्रश्नः भारत के उतारी मैदान का वर्णन करो ?

उत्तरः उतरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणालियों – सिन्धु , गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों से मिलकर बना है । लाखे वर्षों में गिरपाद में स्थित बहुत बड़े द्रोणी में जोलोढो का निक्षेप हुआ , जिससे इस उपजाऊ मैदान का निर्माण हुआ । यह मैदान जलोढ़ मृदा से बना है | इसका विस्तार 7 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर है । यह मैदान लगभग 2400 किलोमीटर लंबा और 240 से 320 किलोमीटर चौड़ा है | यह सधन जनसंख्या वाला भौगोलिक क्षेत्र है । समृध्द मृदा अपरदन , पयाप्त पानी कि उपलब्धता एवं अनुकुल जलवायु के कारण कृषि के दृष्टि से यह भारत का अत्यधिक उत्पादक क्षेत्र है । 

प्रश्न : वितराकाए धाराएँ किन्हें कहते है ?

 उत्तर : नदियाँ अपने निचले भाग में गाद एकत्र हो जाने के कारण बहुत सी धाराओ में बट जाती है । एक धाराओ को वितरिकाएं कहा जाता है । 

प्रश्नः दोआब को परिभाषित करे ? 

उत्तर : दोआब का अर्थ है- दो नदियों के बीच का भाग । दोआब दो शब्दों से मिलकर बना है – दो तथा आब अथार्त पानी । 

प्रश्नः भाबर किसे कहते है ?

 उत्तर : चिलका झील भारत में खारे पानी कि सबसे बड़ी झील है । यह उड़ीसा में स्थित है ।

 प्रश्न : भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहा पर स्थित है ? 

उत्तरः भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह के बैरन पर स्थित है । 

प्रश्नः प्रद्वीपीय पठार के दो मुख्य भागो में नाम लिखे ? 

उत्तर : 1. मध्यउच्च भूमि

 प्रश्न : हिमालय के तीन प्रमुख विभागो कि नाम उतारी से दक्षिण के क्रम में लिखे ? 

उत्तर : हिमाद्री 2. हिमाचल 3. शिवालिक 

प्रश्न : अरावली और विध्याचल कि पहाड़िया में कौन सा पठार स्थित है ? 2.दक्कन पठार उत्तर : मालता पठार। 

प्रश्न : भारत के उन द्वीपों के नाम बताओ जो प्रवह भित्ती के है ? 

उत्तर : लकाद्वीप , मिनीकय एवं एमीनदिप।

 प्रश्न : 1973 से पहले लक्षद्वीप का क्या नाम है ? 

उत्तर : लकाद्वीप 

प्रश्नः पश्चिमी घाट के ऊँची शिखर का नात लिखे ? 

उत्तरः अनाईमुड़ी ( 2695 ) मीटर , डोडा बेटा ( 2633 ) मीटर |

प्रश्नः पूर्वी घाट का सबसे ऊँची शिखर का नाम लिखे ? 

उत्तर : महेगिरी ( 1500 ) मीटर | 

प्रश्नः भारतीय प्रायद्विप की प्रमुख नदियो का नाम लिखे ? 

उत्तर : 1. महानदी 2. गोदावरी 3. कृष्णा 4. कावेरी 

प्रश्न : सिंधु की सहायत नदियो के नाम लिखे ?

उत्तर : 1. झोलम 2. चेनाब 3. रावी 4. सतलुज 

प्रश्न : भारत कि खरे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है तथा यह कहाँ स्थित है ?

उत्तर : चिल्का झील भारत कि खरे पानी की सबसे बड़ी झील है । यह उड़ीसा में स्थित है । 

प्रश्न : बांगर और खादर में क्या अंतर है ? 

उत्तर : बांगर और खादर में निम्मा अंतर है।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply